आईपीएल 2022 का 16वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। इस रोमांचक मैच में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
इस मैच में गुजरात की तरफ से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने 3 ओवर 37 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। तो आज हम इस युवा गेंदबाज के बारे में आपको बताएंगे।
यह तेज गेंदबाज 4 अक्टूबर 1998 को महाराष्ट्र में पैदा हुए थे। वहीं उन्होंने अपना घेरलू क्रिकेट विदर्भ के लिए खेले है। दर्शन नालकंडे ने फरवरी 2019 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ विदर्भ के लिए पहली बार मैदान में खेलने उतरे थे।
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इस तेज गेंदबाज ने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने अभी तक 23 टी20 मैच खेले है।
इन मैचों में उन्होंने 13.02 की औसत और 10.4 के स्ट्राइक रेट की मदद से 43 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.44 का रहा है।
इस दौरान वो दो बार 5-5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन देकर 5 विकेट अपने नाम करना है।
नालकंडे ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में लगातार 4 गेंद में 4 बल्लेबाजों को पवेलियन राह दिखाई।
उनके इसी प्रदर्शन के कारण कर्नाटक 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाया था।
उन्होंने उस ओवर की दूसरी गेंद पर अनिरुद्ध जोशी, तीसरी गेंद पर बीआर शरथ, चौथी गेंद पर जगदीश सुचित और पांचवीं गेंद पर अभिनव मनोहर को अपना शिकार बनाया था।
उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी विदर्भ को इस मैच में 4 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
दर्शन नालकंडे के इस प्रदर्शन की वजह से सभी का ध्यान उनकी तरफ गया था और इसी वजह से गुजरात टाइटंस ने उन्हें 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
उन्होंने फर्स्ट क्लास में अपना डेब्यू नवंबर 2018 में महाराष्ट्र के लिए किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 3 मैच खेले है। इन मैचों में उन्होंने 201.00 औसत से सिर्फ एक ही विकेट लिया है।
इसके अलावा उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 2 अक्टूबर 2018 को महाराष्ट्र के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।
नालकंडे ने तबसे लेकर अब तक 17 मैच में विदर्भ को रिप्रेजेंट करते हुए 27.75 की औसत 29.3 स्ट्राइक रेट की मदद से 28 विकेट लिए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.67 का रहा है।
दर्शन नालकंडे ने जिस हिसाब का प्रदर्शन किया है उस हिसाब से वो गुजरात टाइटंस के लिए अगला मैच खेल सकते हैं। गुजरात अब अपना चौथा मैच 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर
डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन, रहमानुल्ला गुरबाज।
रहमानुल्ला गुरबाज ने जेसन रॉय को रिप्लेस किया है जिन्होंने बायो-बबल का हवाला देते हुए आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया था।