पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे है। उनकी होने वाले पत्नी बुलबुल साहा जो 38 साल की है और अरुण लाल से उम्र में 28 साल छोटी हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों ने एक महीने पहले ही सगाई की थी जबकि रिलेशनशिप में वो काफी समय से हैं। ये दोनों अगले महीने शादी कर लेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि अरुण लाल लंबे वक्त से बुलबुल को जानते हैं। बुलबुल साहा एक स्कूल टीचर हैं।
दोनों पहले अच्छे दोस्त थे और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। कोलकाता के होटल पीयरलेस इन में दो मई को अरुण लाल और बुलबुल शादी करने जा रहे है।
इस पूर्व क्रिकेटर ने पहली शादी रीना से की थी। दोनों ने आपसी सहमति से ही तलाक ले लिया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रीना काफी समय से बीमार चल रही हैं।
अरुण लाल फिलहाल बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अरुण की कोचिंग में बंगाल की टीम ने 13 साल के लंबे इंतजार के बाद 2020 में रणजी ट्रॉफी फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में बंगाल को सौराष्ट्र ने हरा दिया था।
वहीं मौजूदा सीजन में लगातार तीन जीत के साथ बंगाल के सबसे ज्यादा 18 अंक है और वह क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं। आईपीएल समाप्त होने के बाद जून में रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट स्टेज के मैच खेले जाएंगे।
अरुण लाल के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 16 टेस्ट मैच खेले है और 26.04 की औसत के साथ 729 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले है।
वहीं उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 13 मैच खेले है और मात्र 122 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं था इसी कारन वो टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए थे।
इसके बाद वह कमेंट्री करने लग गए थे। 2016 में अरुण लाल को 2016 में कैंसर हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी थी। फिर उन्होंने इस बीमारी को मात देकर बंगाल टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली।
अरुण लाल के अलावा ये क्रिकेटर भी कर चुके हैं दो शादी
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1987 में नौरीन से शादी की, जिससे उनके दो बेटे है। अजहर ने 1996 में नौरीन से तलाक ले लिया और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से 1996 में ही शादी की। हालांकि 2010 में ये दोनों भी अलग हो चुके हैं।
क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और पूर्व ऑलराउंडर योगराज सिंह ने भी दो शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी शबनम सिंह हैं, जो युवराज की मां हैं। इसके बाद उन्होंने सतवीर कौर से विवाह किया।
युवराज अपनी मां शबनम के साथ रहते हैं, जबकि योगराज अपनी दूसरी पत्नी और दो बच्चों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे है।
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने नोएला लुईस से 1998 में शादी की थी। हालांकि इन दोनों ने कुछ ही सालों बाद तलाक ले लिया। इसके बाद कांबली ने फैशन मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी कर ली और फिर ईसाई धर्म भी अपना लिया।
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने 1999 में ज्योत्सना से पहली शादी की।
कुछ साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। इसके बाद श्रीनाथ ने पत्रकार माधवी पत्रावली के साथ 2008 में शादी के बंधन में बंध गए थे।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने निकिता वंजारा से 2007 में शादी की थी लेकिन बाद में निकिता को भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय से प्यार हो गया और कार्तिक ने उन्हें तलाक दे दिया।
साल 2015 में कार्तिक ने स्क्वैश चैंपियन दीपिका पल्लीकल से शादी की। हाल ही में यह कपल जुड़वा बेटों के पेरेंट्स बने है और खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे है।