पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल के खराब शॉट खेलने के लिए शुभमन गिल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। आईपीएल 2022 में गिल गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा है।
इस सीजन के पहले मैच में शुभमन जिस तरह से 3 गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट हो गए उस पर सहवाग ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल पहले ही ओवर में दुष्मंथा चमीरा के खिलाफ शॉट खेलने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े क्रुणाल पांड्या को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
गिल के शून्य पर आउट होने पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि, “शुभमन गिल को टी20 क्रिकेट में अपने स्ट्रोक-मेकिंग पर काम करना चाहिए।
उन्होंने ये भी कहा है कि गिल को टी20 क्रिकेट में सफल होना है तो लापरवाही भरे शॉट खेलने से बचना होगा। उन्हें अपने स्वाभाविक खेल पर ध्यान देना चाहिए।
सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा है कि, “मेरा मानना है कि शुभमन वनडे क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी है क्योंकि टी20 क्रिकेट में वही खिलाड़ी सफल होते हैं जो पावरप्ले के अंदर अपनी मर्जी से बाउंड्री लगा सकते हैं।
शुभमन को भी इस पर काम करने की जरूरत है। शुभमन ने कहा था कि उन्होंने कुछ नए शॉट्स सीखे है लेकिन उन्हें अपनी बल्लेबाजी में नए शॉट खेलने की जरूरत नहीं है। इससे वे बेहतर शुरुआत कर सकते हैं।”
सहवाग ने आगे कहा, “गिल को याद रखना चाहिए कि जब टी20 क्रिकेट आता है, तो वह या तो बहुत तेज या फिर बहुत ही धीमा खेलते हैं।
पिछले साल उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा था और हमने सोचा कि इसमें उन्हें थोड़ा इजाफा करना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूँ कि वह इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।
सामान्य रूप से खेलते हुए स्ट्राइक रेट में सुधार किया जा सकता है जैसे कि आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा ने करके दिखाया है।”
उन्होंने कहा, “शुभमन को वहां तक पहुंचना चाहिए। वह 25-30 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। 60, 70 या 80 तक पहुंचने के बाद स्ट्राइक रेट बढ़ ही जाएगा। तभी आप खुलकर खेल सकते हैं।
शुभमन गिल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2108 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपना डेब्यू किया था और 2021 तक उन्हीं के लिए खेलते हुए नजर आये थे।
‘वहीं 2022 की मेगा नीलामी से पहले गिल को गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ में अपनी टीम में चुन लिया था।
गिल ने अभी तक 59 मैच खेले है और 122.68 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1417 रन बनाये है। इस दौरान वो 10 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।