मौजूदा भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए आते है तो सभी उम्मीद करते है कि वह कोई नया रिकॉर्ड जरूर बनाएंगे।
लेकिन पिछले 2 सालों में उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेलकर दिखाई है और साथ ही साथ इस दौरान उनकी कप्तानी को लेकर भी काफी सवाल खड़े किये जानें लगे है।
इसके चलते कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ चुके हैं। वो अब सिर्फ 2 फॉर्मेट टेस्ट और ओडीआई में टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। ताकि वह अपना ध्यान बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे पाए।
1- सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड
विराट कोहली जिस तेजी से शतक लगा रहे थे उसको देखकर ये उम्मीद की जा रही थी कि वो बहुत जल्दी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएंगे।
लेकिन पिछले 2 सालों में वो एक भी शतकीय पारी नहीं खेल पाए थे। अभी भी विराट कोहली के पास आने वाले समय में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी समय है। जिसके बाद वह इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड खडा कर सकते है।
2- वनडे में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली वनडे में 43 शतकीय पारियां खेल चुके है और उनसे आगे सिर्फ पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है।
सचिन ने अपने इतने बडे लंबे करियर में उन्होंने रिकॉर्ड 49 शतक लगाए है और विराट आने वाले समय में बहुत आसानी के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहेंगे।
इसके अलावा वो वनडे में शतकों के अर्धशतक को भी पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बनने का खिताब हासिल कर सकते है।
विराट कोहली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है जो अपने दम पर पूरे मैच का रुख कभी भी पलट सकते है लेकिन यह उनके करियर का थोड़ा खराब समय कह सकते है.
क्योंकि उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उनसे उम्मीद की जाती है वैसा वो इस बार करने में सफल नहीं हो पाए है। हालांकि, विराट कोहली चैंपियन खिलाड़ी है और वो वापसी जरूर करेंगे.
हम उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में और नए रिकॉर्ड बनाते हुए देखेंगे। तो आज हम आपको आने वाले भविष्य में ऐसे 5 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें विराट कोहली आसानी से पार क्र लेंगे।
3- वनडे में एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट की बात की जाए तो विराट कोहली बतौर कप्तान 21 शतक लगा चुके है और कोहली से इस मामलें में आगे केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग है.
वो इस रिकॉर्ड को बहुत जल्द तोड़ना चाहते है लेकिन पिछले 2 सालों में ऐसा अभी तक हो नहीं पाया है। कोहली के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 254 मैच खेले है और 59.07 के बेहतरीन औसत के साथ 12169 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 43 शतक और 62 अर्धशतक निकले है।
4- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक के मामले में अभी विराट कोहली का जवाब नहीं है। वो अब तक 7 दोहरे शतक लगा चुके हैं और सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामलें में वो चौथे स्थान पर आते हैं।
सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामलें में सर डॉन ब्रैडमैन का नंबर आता है, उन्होंने अपने करियर में 12 दोहरे शतक लगाए है और इस लिस्ट में उनका स्थान चौथे स्थान पर आता है।
दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा 11 और तीसरे नंबर पर ब्रायन लारा 9 का नंबर आता है। कोहली आने वाले इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
5- टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
पिछले 2 साल से विराट कोहली ने किसी भी फॉर्मेट में शतकीय पारी नहीं खेली है लेकिन बतौर टेस्ट कप्तान अभी तक कोहली 20 शतकीय पारियां खेलकर दिखा चुके हैं।
वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ से सिर्फ 5 शतक दूर है। विराट जिस हिसाब से बल्लेबाजी करते है उसे देखकर सभी को उम्मीद है कि वो आने वाले समय में इन रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे।