क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से मुश्किल माना जाता है। टी20 क्रिकेट में ये और भी ज्यादा मुश्किल रहता है।
गेंद दर गेंद रनरेट काफी ऊपर नीचे होता रहता है, ऐसे में बेहद ही संयम के साथ बल्लेबाजी करने की जरुरत होती है।
आईपीएल इतिहास में 14 सफल सीजन खेले जा चुके हैं, इस दौरान रन चेज करते हुए कई ऐतिहासिक पारियां हमने देखी है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको आईपीएल में रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है।
5) सनथ जयसूर्या बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (2008)
आईपीएल इतिहास में रन चेज करते हुए पहला शतक मुंबई इंडियंस के लिए पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने लगाया है।
जयसूर्या ने पहले ही सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 157 रन के लक्ष्य के जवाब में नाबाद 114 रन की पारी खेली थी।
उन्होंने यह पारी केवल 48 गेंद पर 9 चौके और 11 छक्कों की मदद से खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने यह मैच सिर्फ 13.5 ओवर में अपने नाम कर लिया था।
जयसूर्या ने अपने आईपीएल करियर में 30 मैच खेले है और 144.36 रेट की मदद से 768 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.96 के इकॉनमी की मदद से 13 विकेट अपने नाम किये है।
4) शेन वॉटसन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (2018)
आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली थी।
मुंबई के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई को 179 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में शेन वॉटसन ने सिर्फ 57 गेंद पर 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन की शतकीय पारी खेली।
उन्होंने टीम को तीसरी आईपीएल ट्राफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई। वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर में 145 मैच खेले है और 137.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3874 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले है।
3) वीरेंद्र सहवाग बनाम डेक्कन चार्जर्स (2011)
आईपीएल 2011 के 46वें मैच में डेक्कन चार्जर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी डुमिनी के 55 रन की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया।
जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के पूर्व विस्पोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ 56 गेंद पर 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 119 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी।
उनकी इसी पारी की बदौलत दिल्ली ने ये मैच 19 ओवर में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
2) संजू सैमसन बनाम पंजाब किंग्स (2021)
संजू सैमसन इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के 91 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स के सामने 222 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था।
जवाब में सैमसन ने शुरू से ही आक्रमक रुख अपनाया हुआ था। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी।
लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम ना आ सकी और राजस्थान को इस मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।
1) पॉल वाल्थटी बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (2011)
आईपीएल 2011 के 9वें लीग मुकाबले में चंडीगढ़ के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स ) के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर बनाया था।
जिसके जवाब में पंजाब के सलामी बल्लेबाज पॉल वाल्थटी ने सिर्फ 63 गेंद पर 19 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत पंजाब ने 19.1 ओवर में यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
पॉल वाल्थटी ने अपने आईपीएल करियर में 23 मैच खेले है और 120.81 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले है।