आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम अच्छा कर रही है। वो इस समय पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है।
इसके पीछे का मुख्य कारण हार्दिक तीनों ही विभाग में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वहीं उनकी फिटनेस लेवल भी कमाल का है।
गुजरात ने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।
हार्दिक बल्ले और गेंद से आईपीएल के इस सीजन में प्रदर्शन कर रहे है उसे देखकर क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
वहीं अब हार्दिक की कप्तानी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वो चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या भविष्य में भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी करें।
हार्दिक पांड्या को लेकर अख्तर ने कहा, “मैंने दुबई में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को बताया था कि वो पंछियो जैसे पतले हैं। उनकी पीठ की मांसपेशियां नहीं है। अभी भी, मेरे कंधे के पीछे मजबूत मांसपेशियां हैं।”
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने हार्दिक की पीठ पकड़ी, मांसपेशियां वहां थी, लेकिन वो काफी पतली थी। तो मैंने उन्हें कहा कि वो चोटिल हो सकते हैं। मगर उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है फिर एक या डेढ़ घंटे बाद वो चोटिल हो गए।”
शोएब अख्तर ने कहा, “मेरा मानना है कि हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़े ब्रांड बनकर उभर सकते हैं। वो भारत में प्रमुख क्रिकेटरों में से एक के रूप में पहचान बनाना चाहते हैं।
गुजरात टाइटंस की कप्तानी करके वो भारतीय टीम मैनेजमेंट को दिखा रहे हैं कि वो भविष्य में भारतीय टी20 इंटनरशनल कप्तान की पसंद हो सकते हैं। मैं भविष्य में उन्हें भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनते हुए देखना चाहता हूँ।”
वहीं गुजरात टीम से खेल रहे स्पिनर राशिद खान ने भी कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा है कि वो उनकी कप्तानी करने के तरीके से काफी खुश है।
राशिद ने कहा, “जिस तरह से उन्होंने टीम की कप्तनी की है और जिस तरह का माहौल उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर बनाये रखा है वो शानदार है। हार्दिक हमेशा साहसी फैसले लेने में बिल्कुल भी हिचकिचाते नहीं है।
हमेशा कॉन्फिडेंट रहते हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने दिमाग में बहुत स्पष्ट रहते हैं कि वह क्या करने जा रहे हैं। कप्तान के रूप में यह एक महत्वपूर्ण चीज होती जब आपका दिमाग साफ रहता है और आप सही फैसले लेते हैं।”
आईपीएल 2022 में हार्दिक ने अभी तक 5 मैच खेले है और 136.53 के स्ट्राइक रेट की मदद से 228 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.57 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है।
हार्दिक के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 146.3 के स्ट्राइक रेट की मदद से 553 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.23 के इकॉनमी रेट से 42 विकेट लिए है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 32.97 की औसत के साथ 1286 रन बनाये है। इस दौरान वो 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उनके नाम 57 विकेट दर्ज है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.61 का रहा है।
वहीं हार्दिक ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच भी खेले है और 31.29 की औसत के साथ 532 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किये है।