आईपीएल 2022 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस रोमांचक मैच में बैंगलोर ने कोलकाता को 3 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 2 ओवर मेडन डालें और ऐसा करने वाले वो आईपीएल इतिहास के दूसरे गेंदबाज है।
उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर में 2 मेडन सहित 11 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
उनसे पहले ये कारनामा उन्हीं की टीम के साथी मोहम्मद सिराज ने 2020 में करके दिखाया था। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने भी कोलकाता के खिलाफ 2 ओवर मेडन डालें थे।
उस मैच में सिराज ने 4 ओवर में 2 मेडन सहित 8 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 84 रन ही बना पायी थी।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने आसानी से 13.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
सिराज को इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था। हालांकि आज जो मैच हुआ उसमें हर्षल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड नहीं मिला है।
इस मैच में वानिंदु हसरंगा को इस अवार्ड से नवाजा गया है क्योंकि उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किये थे।
वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर कोलकाता के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
अभिषेक ने कहा कि, “श्रेयस अय्यर बहुत हद तक रोहित शर्मा से मिलते है फिर चाहे बात व्यक्तित्व की हो,कॉन्फिडेंस की हो या फिर बाकी टीम को मजबूत बनाना हो।
श्रेयस और रोहित एक जैसे हैं। मेरा मानना है कि श्रेयस भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं।”
वहीं अभिषेक नायर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो वो मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स), पुणे वारियर्स इंडिया और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं।
इस ऑलराउंडर ने अपने आईपीएल करियर में 60 मैच खेले है और 116.46 के स्ट्राइक रेट के साथ 672 रन बनाये है।
वहीं मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.44 के इकॉनमी रेट से सिर्फ 9 विकेट ही लिए है।