भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में अपनी दूसरी सीरीज घरेलू मैदान पर 25 नवंबर से खेलनी है। जिसमें उनका सामना 2 मैच की इस टेस्ट सीरीज में न्यूज़ीलैंड से होगा।
इस टेस्ट सीरीज को लेकर भारत की टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है , जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है।
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा को इस टेस्ट सीरीज के आराम दिया गया है।
इसके चलते आप समझ सकते है है कि टीम इंडिया एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की संभावित एकादश के बारे में बताएंगे।
ओपनिंग (लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल/शुभमन गिल)
इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए तो वहां पर इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल निभायेंगे।
राहुल ने 40 टेस्ट मैच में 35.17 की औसत के साथ 2321 रन बनाये है। वहीं अगर मयंक अग्रवाल की बात करें तो उन्होने अभी तक 14 टेस्ट मैच खेले है और 45.74 की औसत के साथ 1052 रन बनाये है। शुभमन गिल भी ओपनिंग कर सकते है ,उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में ओपनिंग की है।
मध्यक्रम (पुजारा, रहाणे और मयंक अग्रवाल/शुभमन गिल)
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के मध्यक्रम को लेकर बात की जाए तो नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा का खेलना पक्का है।
वहीं इसके बाद विराट कोहली के पहले टेस्ट मैच में ना होने से उनकी जगह पर शुभमन गिल को मौका मिल सकता है, जो इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने की वजह से एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
जबकि नंबर-5 पर कप्तान अजिंक्य रहाणे जिम्मेदारी को निभाते हुए दिखने वाले हैं। अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच में कप्तानी का जिम्मा भी संभालेंगे और जैसी कप्तानी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में करके दिखाई थी।
विकेटकीपर (ऋद्धिमान साहा)
ऋषभ पंत जो भारतीय टीम के इस समय तीनों ही फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं। उनको इस टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है जिसके बाद ऋद्धिमान साहा का उनकी जगह पर खेलना पूरी तरह से तय माना जा रहा है।
साहा के पास इस टेस्ट सीरीज में एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी काबिलियत को दिखाने का भी शानदार मौके मिलेगा। साहा ने अभी तक 38 टेस्ट मैच खेले है 29.09 की औसत के साथ 1251 रन बनाये है।
स्पिन (अश्विन, जडेजा, अक्षर)
घरेलू पिचों पर सीरीज होने की वजह से भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में 3 प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करें तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
जो 3 प्रमुख स्पिनर्स है उनमे रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम तय है। यह तीनों ही स्पिन गेंदबाज जहां अपनी प्रतिभा चुके है वहीं तीनों की बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते है।
जिसके कारण टीम इंडिया को निचलेक्रम में भी काफी मजबूती मिलेगी। अश्विन ने अभी तक अपने करियर में 79 टेस्ट मैच खेले है और 413 विकेट लिए है और साथ ही साथ 2685 रन भी बनाये है।
वहीं जडेजा ने 56 टेस्ट में 2145 रन और गेंदबाज़ी करते हुए उनके नाम 227 विकेट दर्ज थे। अक्षर पटेल ने अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले है और 27विकेट लिए है और 55 रन भी बनाये है।
तेज गेंदबाज (उमेश, ईशांत)
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भारतीय टीम के पास इस टेस्ट सीरीज में ईशांत शर्मा और उमेश यादव के पास रहेगी । जो नई गेंद के साथ पुरानी से भी रिवर्स स्विंग करा साइट है।
उमेश अपनी गति और सही लाइन लेंथ से लगातार बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल हो चुके हैं। उमेश यादव तक 49 टेस्ट मैच खेल है और 30.24 के इकॉनमी से रन भी 154 विकेट लिए है।
वहीं टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज ईशांत शर्मा अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले है और 311 बल्लेबाजों को आउट किया था।