फरवरी 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में हुए मैच के साथ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ज्यादातर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है और इसी वजह से 200 का स्कोर भी जीत के लिए कम ही लगता है।
इतिहास के पहले ही टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 का स्कोर खड़ा कर दिया था और उसके साथ ही 20 ओवर में बड़ा स्कोर बनने का सिलसिला शुरू हो गया।
टी20 इंटरनेशनल में अभी तक 6 बार 250 का स्कोर भी बन चुका हैं। भारत ने अभी तक सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है ।
वहीं एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (278/3 vs आयरलैंड, देहरादून 2019) और चेक रिपब्लिक (278/4 vs तुर्की, इल्फोव काउंटी 2019) के नाम है।
तो चलिए आपको बताते है टी20 इंटरनेशनल में उन टीमों के बारे में जिन्होंने 200 का स्कोर सबसे ज्यादा बार किया है।
भारत
भारतीय टीम अभी तक सबसे ज्यादा 19 बार 200 का स्कोर बना चुकी हैं। भारत ने पहली बार 200 का स्कोर 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में बनाया था ।
उस मैच में युवराज सिंह ने 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे। जिसकी बदौलत भारत ने 218/4 का स्कोर खड़ा किया था और 18 रन से मैच अपने नाम कर लिया था।
एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर भारत ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। उस मैच में रोहित के 43 गेंदों में 118 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर 260 रन का स्कोर बनाया था और 88 रन से मैच जीत लिया था।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 200 का स्कोर 14 बार बनाया है और पहली बार 200 का स्कोर उन्होंने 17 फरवरी, 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में बनाया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 214 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे और 44 रनों से मैच अपने नाम कर लिया था।
ऑस्ट्रेलिया का टी20 में हाईएस्ट स्कोर 2016 में श्रीलंका के खिलाफ आया। उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल के 65 गेंदों में ताबड़तोड़ 145 रन की बदौलत 3 विकेट खोकर 263 का स्कोर खड़ा किया था।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने भी टी20 इंटरनेशनल में 14 बार 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 24 फरवरी, 2006 को जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 201/4 का स्कोर खड़ा किया था और दो रन से मैच अपने नाम कर लिया था।
दक्षिण अफ्रीका ने अपना हाईएस्ट स्कोर 2009 में सेंचुरियन में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया। उस मैच में उन्होंने 241/6 का स्कोर खड़ा किया था और 84 रन से मैच अपने नाम कर लिया था।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने पहली बार 200 का स्कोर 28 फरवरी, 2010 को क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खड़ा किया था। न्यूज़ीलैंड ने उस मैच में 6 विकेट खोकर 214 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे और सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।
न्यूजीलैंड का हाईएस्ट स्कोर स्टइंडीज के खिलाफ 3 जनवरी, 2018 को माउंट मौन्गानुई में आया। उस मैच में कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर 243 बनाये और 119 के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया था।
इंग्लैंड
इंग्लैंड ने पहली बार 200 का स्कोर वर्ल्ड टी20 में 19 सितम्बर, 2007 को भारत के खिलाफ डरबन में खड़ा किया था, लेकिन उस मैच को भारत ने 18 रन से अपने नाम कर लिया था। भारत ने उस मैच में 218 रन बनाये थे।
इंग्लैंड का हाईएस्ट स्कोर 2019 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया। उस मैच में इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 241 का स्कोर खड़ा किया और 76 रन से जीत हासिल की थी।