आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को एमएस धोनी की कप्तानी वाली वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी। सभी टीमें अपने कप्तानों की घोषणा कर चुकी हैं।
जहां पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल करेंगे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करेंगे। इससे पहले फाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको आईपीएल 2022 में 5 सबसे उम्रदराज कप्तानों के बारे में बताएंगे।
1. महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी 40 साल के है और आईपीएल में अभी भी खेल रहे है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। उनकी ही कप्तानी में पिछले साल चेन्नई ने कोलकाता को हराते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम किया था।
धोनी अब तक 213 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से 130 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है और 81 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। वहीं एक मैच टाई और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था।
धोनी ने वहीं 220 मैचों में 135.83 की स्ट्राइक रेट के साथ 4746 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक लगाए है।
2. फाफ डु प्लेसिस
फाफ पिछले कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए नजर आये थे। इस दौरान उन्होंने चेन्नई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था।
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई की टीम उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी लेकिन बाजी बैंगलोर की टीम के हाथ लग गयी।
37 साल के फाफ इस साल आरसीबी की तरफ से खेलेंगे और टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आने वाले है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें कुछ दिन पहले ही उन्हें कप्तान नियुक्त किया था।
पिछले कई सालों से टीम की कप्तानी विराट कोहली करते हुए आ रहे थे। पिछले साल विराट कोहली ने कह दिया था कि बतौर कप्तान उनका यह आखिरी आईपीएल होगा। बैंगलोर फाफ से उम्मीद कर रही होगी की वो टीम को पहली बार आईपीएल का चैंपियन बना दे।
फाफ को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है जिससे टीम को बहुत फायदा मिलेगा।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 100 मैच खेले है और 131.09 की स्ट्राइक रेट की मदद से 2935 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक निकले है।
3. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की उम्र इस समय 35 साल की है और अपनी कप्तानी में टीम को 5 बार आईपीएल का खिताब जितवा चुके हैं।
हालांकि टीम ने पिछले साल आईपीएल में ज्यादा एक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसलिए टीम आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
उन्होंने अभी तक 134 मैचों में मुंबई की टीम की कमान संभाली है जिसमें से टीम को 79 में जीत और 31 में हार झेलनी पड़ी है। वहीं 4 मैच टाई हो गए है।
4. केन विलियमसन
31 साल के केन विलियमसन एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे। विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक सफर तय किया था।
इसी वजह से हैदराबाद ने उन्हें कप्तान बनाये रखने का फैसला किया है। आईपीएल 2021 में हैदराबाद ने बहुत खराब प्रदर्शन किया था और टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर थी।
विलियमसन की कप्तानी में टीम इस साल अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेकरार होंगे।
केन ने अभी तक हैदराबाद की 33 मैचों में टीम की कप्तानी की है इनमें से टीम को 16 में जीत हासिल हुई है और 16 में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टाई हो गया था।
विलियमसन ने वैसे आईपीएल में अभी तक 63 मैच खेले है और 131.27 के स्ट्राइक रेट के साथ 1885 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक निकले है।