भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने आईपीएल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह उन कुछ भारतीय खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने टी20 लीग में लगातार अपनी छाप छोड़ी है।
2009 से 2017 तक अंबाती रायुडू मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए लेकिन 2018 में वह चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल हो गए और 2021 तक इसी टीम के साथ जुड़े रहे।
हालांकि चेन्नई ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले कप्तान एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली को रिटेन कर लिया है। इसका मतलब यह अनुभवी खिलाड़ी मेगा नीलामी में शामिल होगा।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसी 5 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो रायडू को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
1. चेन्नई सुपर किंग्स
अंबाती रायडू 2018 में जबसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हुए है तब से वो लगातार रन बनाते हुए आ रहे है। वो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी खेलने उतरे और उन्होंने टीम के लिए मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी की।
रायडू ने चेन्नई के लिए 61 मैच खेले है और 1500 रन बनाये है इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले है।
इस बेहतरीन अनुभवी बल्लेबाज को चेन्नई फ्रेंचाइजी हर हालात में अपनी टीम में वापस शामिल करना चाहेगी। रायडू के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। वहीं रायडू ने भी कहा है कि वो चेन्नई की टीम में खेलना पसंद करेंगे।
2. लखनऊ /अहमदाबाद
ये बात सबको पता चल चुकी हैं कि आईपीएल के 15वें सीजन में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। इस सीजन में पुरानी 8 टीमों के अलावा 2 नई टीमों का इजाफा हो चुका हैं।
इसमें एक लखनऊ की टीम है तो दूसरीअहमदाबाद की टीम है। दोनों ही टीमें नीलामी में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगी। जिससे टीम संतुलित बने।
दोनों ही टीमें रायडू के अनुभव का फायदा उठाने चाहेंगी। अंबाती रायडू मध्यक्रम बल्लेबाजी में टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। ऐसे में इन दोनों नई फ्रेंचाइजियों की कोशिश मेगा नीलामी में रायडू को अपनी टीम में शामिल करने की होगी।
3. राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शुरुआत से अच्छे खिलाड़ी देखने को मिल चुके हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रिटेन किया है, जो टीम की कप्तानी भी कर रहे है।
इसके अलावा एक और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी टीम ने रिटेन किया है। हालांकि आईपीएल 2021 के दौरान टीम में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी की कमी साफतौर पर दिखाई दे रही थी।
ऐसे में राजस्थान के लिए अंबाती रायडू एक शानदार विकल्प हो सकते है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अभी तक 175 मैच खेले है और 127.47 के इकॉनमी रेट से 3916 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले है।
4. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया है। मुंबई जब मेगा नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदेगी तो उसकी नजरें अपने पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू पर जरूर टिकी होंगी।
रायडू जिन्होंने आईपीएल में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। तो मुंबई की टीम इस अनुभवी खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल करने के लिए मेगा नीलामी में जरूर टारगेट करेगी। उनके टीम में आने से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी।
5. सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। टीम ने कप्तान केन विलियमसन, युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और ऑलराउंडर अब्दुल समद को रिटेन किया है।
ऐसे में टीम अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना जरूर चाहेगी। ऐसे में अंबाती रायडू से बेहतर और कोई विकल्प टीम को मिल ही नहीं सकता।
रायडू इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और अगर हैदराबाद का यह लोकल खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी में आ जाता है तो इससे टीम को बहुत फायदा मिलेगा।