साल 2021 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार वर्ष कहा जा सकता है, जहां पर साल की शुरुआत से लेकर अंत तक बेहतरीन मैच मैदान पर देखने को मिले।
इसमें साल की शुरुआत में सभी को भारतीय टीम की ब्रिस्बेन के मैदान में ऐतिहासिक पारी देखने को मिली। वहीं साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का एशेज को रिटेन करने के साथ भारतीय टीम की सेंचुरियन के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत भी देखने को मिली।
इस साल बल्ले से भी एक से एक शानदार प्रदर्शन सफेद पोशाक में देखने को मिले। भले ही भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस साल भी एक शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके।
वहीं रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के टेस्ट में प्रदर्शन ने भी चारों तरफ सुर्खियां बटोरने का काम किया। जिसके बाद हम आपको टेस्ट फॉर्मेट में इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5- चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा के लिए साल 2021 बल्ले से अधिक बेहतर नहीं कहा जा सकता है, जिसमें उनसे एक भी शतकीय पारी भी देखने को नहीं मिली।
चेतेश्वर पुजारा ने इस साल 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.08 के औसत से कुल 702 रन बनाए। जिसमें पुजारा के बल्ले से 6 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली।
पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 93 मैच खेले है और 44.32 की औसत के साथ 6605 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 18 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली है।
4- ऋषभ पंत
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत की इस साल ब्रिस्बेन के मैदान पर खेली गई पारी सबसे यादगार कही जा सकती है।
पंत के लिए बल्ले से साल 2021 टेस्ट फॉर्मेट में काफी बेहतर कहा जा सकता है, जहां पर उन्होंने 12 मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.36 के औसत से कुल 748 रन बनाए।
इस दौरान पंत के बल्ले से 1 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। पंत ने अभी तक 26 टेस्ट मैच खेले है और 38.80 की औसत से 1591 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है।
3- दिमुथ करुणारत्ने
श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के लिए बल्ले से साल 2021 काफी शानदार रहा। इस साल करुणारत्ने ने 7 मैचों की 13 पारियों में खेलते हुए 69.38 के औसत से कुल 902 रन बनाए हैं। जिसमें करुणारत्ने के बल्ले से 4 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली।
करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए अभी तक 74 मैच खेले है और 39.52 की औसत के साथ 5454 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 27 अर्धशतक लगाए है।
2- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा जो लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में एक अलग मुकाम पर पहले ही पहुंच चुके हैं। उनके लिए साल 2021 टेस्ट फॉर्मेट बल्ले से भी काफी शानदार कहा जा सकता है।
जहां पर उन्होंने इस साल 11 मैचों की 21 पारियों में खेलते हुए 47.68 के औसत से 906 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 2 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारी भी खेली।
रोहित के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 43 टेस्ट मैच खेले है और 46.87 की औसत के साथ 3047 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 8 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली है।
1- जो रूट (1708 रन)
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए भले ही साल 2021 परिणामों के लिहाज से काफी बुरा रहा है। लेकिन टेस्ट कप्तान जो रूट के लिए बल्ले से यह साल हमेशा यादगार माना जाएगा। जिसमें रूट ने इस साल 15 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 61 के औसत से 1708 रन बनाए हैं।
इस दौरान रूट ने 6 शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। रुट ने इंग्लैंड को अभी तक 112 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 49.90 की औसत से 9531 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 53 अर्धशतक देखने को मिले है।