आईपीएल में विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीमों के फैन्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। दोनों टीमें जब किसी आईपीएल मैच में भिड़ती है तो तो दर्शकों का उत्साह एक अलग लेवल का होता है।
इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना होती रहती है लेकिन बतौर कप्तान आईपीएल में रोहित शर्मा विराट कोहली से आगे है क्योंकि उन्होंने टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है।
वहीं विराट कोहली की टीम आरसीबी अब तक आईपीएल में एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। पिछले सीजन में कोहली ने कह दिया था बतौर कप्तान वो उनका आखिरी सीजन होगा। वहीं इस साल बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान बनाया है।
आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे देखने को मिलते है जो सालों तक एक ही टीम से खेलते रहते है और बाद में वो ट्रेड और नीलामी के जरिये एक टीम से दूसरी टीम में चले जाते है और फिर अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान पर खेलते हुए नजर आते है।
आईपीएल में कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब पुरानी टीम के खिलाफ कई खिलाड़ी मैदान पर खेलते है। तो आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल चुके हैं।
5. टिम साउदी
कीवी टीम का यह तेज गेंदबाज 2016 और 2017 में मुंबई टीम का हिस्सा थे। इन दो सीजन में उन्होंने 14 मैच खेले और 12 विकेट अपने नाम किये। इसके बाद साउदी 2018 में आरसीबी की टीम में शामिल हो गए और उनके लिए दो सीजन खेले।
इन दो सीजन में उन्होंने 11 मैच खेले और 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। देखा जाए तो टिम साउदी दोनों ही टीमों की तरफ से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके अलावा वो चेन्नई, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें केकेआर ने अपने साथ दोबारा जोड़ लिया है। टिम साउदी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 43 मैच खेले है और 8.67 के इकॉनमी रेट से 31 विकेट लिए है।
4. पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल तीन बार आईपीएल खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने जब 2010 में पहली बार खिताब जीता था तो पार्थिव उसी टीम का हिस्सा थे।
इसके बाद पार्थिव 2015 और 2017 में खिताब अपने नाम करने वाली वाली मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं।
पार्थिव ने मुंबई के लिए 3 सीजन में 40 मैच खेले और 911 रन बनाये। इसके बाद वह 2018, 2019 और 2020 में आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई दिए है। वो 2014 में भी बैंगलोर की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
पार्थिव के ने अपने आईपीएल करियर में 139 मैच खेले है और 120.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 2848 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले है।
3. युजवेंद्र चहल
चहल 2011 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन उनका ज्यादा इस्तेमाल फ्रेंचाइजी ने नहीं किया था। प्रज्ञान ओझा और हरभजन सिंह के कारण चहल बेंच पर ही बैठे रहे।
उन्हें 2011 में चैंपियंस लीग टी20 में मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला।
इसके बाद वह 2014 में आरसीबी की टीम में शामिल हो गए और 2021 तक इसी टीम की ओर से खेलते रहे। बैंगलोर के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। आईपीएल 2022 के लिए वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है।
इस स्पिनर ने आईपीएल में अभी तक 114 मैच खेले है और 7.59 के इकॉनमी रेट से 139 विकेट अपने नाम किये है।
2. क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज 2018 में बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वो 2019 में मुंबई की टीम में शामिल हो गए और 2021 तक इसी टीम के लिए खेलते रहे।
डी कॉक ने अभी तक कुल 77 आईपीएल मैच खेले है और 130.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 2256 रन बनाये है। आईपीएल 2022 में वो लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।
1. युवराज सिंह
भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल थे। वहीं मुंबई इंडियंस का हिस्सा वो आईपीएल 2019 में बने। इन दोनों ही टीमों के लिए वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
इसके अलावा वो पंजाब किंग्स, पुणे वारियर्स इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। युवराज सिंह के आईपीएल करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने 132 मैच खेले है और 129.71 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2750 रन अपने नाम किये है।