यह तो लगभग सभी क्रिकेट फैंस को पता चल गया है कि, इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन यानी आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई ने दो नई फ्रेंचाइजी के रूप में अहमदाबाद और लखनऊ को शामिल कर लिया है।
चूंकि, इन दोनों ही नई फ्रेंचाइजी को एक ऐसे खिलाड़ी की आवश्यकता पड़ेगी जो टीम की कप्तानी करते हुए फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने का प्रयास करता रहे।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियो के बारे में बताएंगे जिन्हें दो फ्रेंचाइजी अपना कप्तान बना सकती है।
1.) डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। वार्नर लंबे समय से सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल थे।
लेकिन आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। जिसका सबसे बड़ा कारण आईपीएल 2021 में उनका खराब प्रदर्शन करना था।
इसके अलावा आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने वार्नर से कप्तानी छीनते हुए केन विलियमसन को सौंप दी थी।
चूंकि, डेविड वार्नर आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों में से होने के साथ-साथ तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी भी है। इसलिए नई फ्रेंचाइजी वार्नर को कप्तान के रूप में जरूर टारगेट करने की कोशिश करेगी।
2. केएल राहुल
पिछले काफी सीजन से राहुल केएल राहुल आईपीएल में लगातार रन बनाते हुए आ रहे है। पिछले 4 सीजन से उन्होंने लगातार 500 से ज्यादा रन बनाये है। 2018, 2020 और 2021 के सीजन में तो उन्होंने 600 से ज्यादा रन जड़ दिए थे।
उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की है। 2022 की नीलामी से पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया। हालांकि पंजाब ने उन्हें टीम में बरकरार रखने की पूरी कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बन सकी थी।
ऐसे में नयी फ्रेंचाइजी राहुल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश करेगी क्योंकि उन्हें एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छा कप्तान भबि मिल जाएगा।
3. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को भी आईपीएल में अच्छा-खासा कप्तानी का अनुभव प्राप्त है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हीं की कप्तानी में पहली बार 2020 में फाइनल में पहुंची थी।
जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें मात देते हुए रिकॉर्ड पांचवी बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया था। कंधे में चोट लगने के कारण श्रेयस आईपीएल 2021 का पहला चरण नहीं खेल पाए थे।
उनकी जगह कप्तानी पंत ने की थी। वहीं पंत अब दिल्ली के कप्तानी बने रहेंगे। दूसरी तरफ श्रेयस को दिल्ली ने रिलीज कर दिया है और वो मेगा नीलामी में शामिल होंगे।
दोनों नयी फ्रेंचाइजी के पास सुनहरा मौका है कि वो श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर पाए और ऐसे में वो उन्हें बड़ी रकम भी दे सकती है।
4.) सुरेश रैना
सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर है। आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे रैना कभी भी ऑरेंज कैप नही जीत पाए।
इसके बावजूद वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाजों में शामिल है। रैना ने 205 आईपीएल मैच में 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन अपने नाम किये है। सबसे जरुरी बात यह है कि वह ज्यादातर मैचों में सीएसके के उप-कप्तान बने रहे है।
इसके अलावा सुरेश रैना आईपीएल में गुजरात लायंस की कप्तानी भी कर चुके हैं। रैना ने आईपीएल में 34 मैच में कप्तानी की है जिनमें से टीम को 14 बार जीत और 18 बार हार का सामना करना पड़ा है।
इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम की भी कप्तानी की है। यानी मिस्टर आईपीएल को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है। इसलिए इसमे कोई आश्चर्य नहीं होगा कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए नई फ्रेंचाइजी सुरेश रैना को बतौर कप्तान टारगेट करना चाहे।
3.) दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक आईपीएल इतिहास के सबसे कम रेटिंग वाले टी20 खिलाड़ियों में शामिल हैं। आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले डीके आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं।
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 213 मैच में 4046 रन अपने नाम किये है। दिनेश कार्तिक इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी का भी जिम्मा संभाल चुके हैं, साथ ही वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की भी कप्तानी कर चुके हैं।
कुल मिलाकर कार्तिक ने 43 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। लीग में उनका जीत का प्रतिशत 50 फीसदी रहा है। इसलिए नई फ्रेंचाइजी कप्तानी के रूप में उन्हें टारगेट कर सकती है।