हर साल की तरह इस साल भी क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही तरफ काफी हलचल लगातार देखने को मिली।
जिसमें कोरोना महामारी की वजह से जहां कुछ सीरीज रद्द होते हुए दिखी तो वहीं कुछ बयानों ने भी इस साल काफी सुर्खियां बटोरी। जिसमें इंग्लैंड में भेदभाव मुद्दे पर ज्यादा बातचीत देखने को मिली।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी कुछ बड़े फैसलों ने वर्ल्ड क्रिकेट में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने का काम किया।
जिसके बाद हम आपको साल 2021 में क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर होने वाले 5 ऐसे सबसे बड़े विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने के साथ लोगों को प्रभावित भी किया।
5- आईपीएल 2021 सीजन में सख्त बायो-बबल होने के बावजूद कोरोना मामले सामने आना
साल 2021 में भी महामारी का साया पूरे वर्ल्ड में लगातार मंडराते हुए देखने को मिला। जिसमें इस साल जब इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन भारत में आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया तो उसमें सख्त बायो-बबल रखा गया।
लेकिन इसके बावजूद जब भारत में दूसरी लहर के चलते मामलों में तेजी देखने को मिली तो अचानक आईपीएल में खिलाड़ी बायो-बबल में होने के बावजूद संक्रमित पाए जाने लगे।
जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी संक्रमण की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद IPL 2021 सीजन को बीच स्थगित करते हुए उसके दूसरे फेज को बाद में यूएई में आयोजित कराया गया था।
4- रमीज राजा की नियुक्ति से हुए कुछ लोग नाराज
13 सितंबर को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड में एक बड़ा बदलाव उस समय देखने को मिला जब पूर्व कप्तान रमीज राजा को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जिसके बाद इस फैसले को लेकर जहां कुछ लोग PCB में खुश दिखाई दिए तो वहीं कुछ की नाराजगी पूरी तरह से सामने देखने को मिली। इसी में जो इस फैसले से नाखुश दिखा वह पाक टीम का उस समय मौजूदा कोचिंग स्टाफ था।
जिसमें रमीज राजा की नियुक्ति होने के साथ पाक टीम के मुख्य कोच पद से मिस्बाह उल हक के इस्तीफा देने के साथ टीम के गेंदबाजी कोच पद से वकार यूनिस ने भी इस्तीफा दे दिया।
इस तरह अचानक दोनों ही दिग्गजों के इस्तीफे के चलते पाकिस्तान क्रिकेट में काफी ज्यादा हलचल भी देखने को मिली और अभी तक इन पदों पर किसी की नियमित नियुक्ति नहीं की जा सकी है।
3- यॉर्कशायर क्रिकेट में भेदभाव
साल 2020 में एक प्रमुख पब्लिकेशन ग्रुप ने इंग्लैंड की काउंटी में खेलने वाले पूर्व यॉर्कशायर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अजीम रफीक का इंटरव्यू लिया था।
जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए भेदभाव को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने आत्महत्या तक करने का प्रयास किया। इस पूरे मामले पर साल 2021 के मध्य में सबसे ज्यादा सुर्खियां देखने को मिली।
जिसमें रफीक ने यॉर्कशायर के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद कई बड़े खुलासे इस मामले में देखने को मिले और इसमें इंग्लैंड टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी के नाम भी सामने आए।
2 – टिम पेन का अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ना
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एकबार फिर से साल 2018 के बाद बड़ा विवाद उस समय देखने को मिला जब टिम पेन ने अचानक टेस्ट कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया।
दरअसल टिम पेन की एक अपनी महिला सहकर्मी के साथ गन्दी चैट लीक सामने आने के बाद उन्होंने यह फैसला किया।
जिसमें यह मामला 2017 का बताया जा रहा है। जिससे एकबार फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।
1- विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाना
भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से कप्तान और बोर्ड के बीच में एक अच्छा तालमेल लगातार देखने को मिल रहा था। जिसमें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने के बाद से तो यह रिश्ता और भी बेहतर दिखने लगा था।
लेकिन साल 2021 के दिसंबर महीने की 8 तारीख के बाद सबकुछ जैसे एक भ्रम सा दिखने लगा। जिसमें विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से अचानक हटाए जाने के फैसले को लेकर सभी तरफ एक हैरानी सी देखने को मिली।
जिसके बाद सौरव गांगुली का बयान और फिर उसके ठीक विपरीत विराट कोहली के बयान ने यह साफ कर दिया कि बोर्ड और कप्तान के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।