टेस्ट क्रिकेट में देखा गया है कि बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताने के लिए बडे ही ध्यान से खेलते है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को स्ट्राइक रेट की चिंता नहीं सताती है।
पूरी तरह से क्रीज पर अपनी निगाहें जमाने के बाद ही बल्लेबाज शॉट खेलने पसंद करते है और केवल कमजोर गेंदों पर ही प्रहार करते है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में कुछ बल्लेबाज ऐसे भी देखने को मिले है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे की तरह बल्लेबाजी की है।
इन बल्लेबाजों के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में काफी रन निकले है और ये रन उन्होंने आक्रामक अंदाज से खेलते हुए बनाए है। टेस्ट इतिहास में अब तक कई बल्लेबाज तिहरा शतक लगा चुके हैं।
इनमें से कुछ बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ये तिहरा शतक जड़ा है। तो इसी चीज को लेकर आपको बताते है कि वो कौन-कौन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा है।
1. वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग ने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 278 गेंद में तिहरा शतक लगा दिया था। इस टेस्ट मैच में उन्होंने 304 गेंद पर 319 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद उनकी स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा थी जोकि काबिलेतारीफ है। उन्होंने अपनी इस पारी में 42 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। राहुल द्रविड़ ने भी इस मुकाबले में 111 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया था।
2. मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन भी टेस्ट में सबसे तेज तिहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने पर्थ में जिम्ब्बावे के खिलाफ 437 गेंद पर 380 रन की शानदार पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 38 चौके और 11 छक्के जड़े थे। हेडन ने अपना तिहरा शतक 362 गेंद पर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जिम्ब्बावे को आसानी से एक पारी और 175 रनों से हरा दिया था।
हेडन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 103 टेस्ट मैच खेले है और 50.73 की औसत के साथ 8625 रन बनाये है।
3. वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग का बल्ला हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोला है। वो पाकिस्तान की ही धरती पर मुल्तान में जतिहरा शतक लगा चुके हैं। 2004 में जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था।
तब मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए 5 विकेट पर 675 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी। सहवाग ने इस मैच में 375 गेंद पर 309 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
उन्होंने 39 चौके और 6 छक्के लगाए थे।उन्होंने 364 गेंद का सामना करते हुए अपना तिहरा शतक लगाया था और जब वो 295 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे थे तो सकलैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने तिहरा शतक बनाया था।
4. करुण नायर
करुण नायर ने ये तिहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में जड़ा था। उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगाया था। नायर ने 381 गेंद पर ये तिहरा शतक बनाया था और अपनी पारी में उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के भी जड़े थे।
करुण नायर ने सिर्फ एक ही दिन में 232 रन बना डालें थे। उन्होंने अपना शतक 185 गेंद पर पूरा किया, दोहरा शतक 306 गेंद पर और आखिरी 102 रन सिर्फ 76 गेंदों पर बना डाले थे।
इस मैच में केएल राहुल ने भी 199 रनों की शानदार पारी खेली थी और सिर्फ 1 रन से अपना दोहरा शतक नहीं बना पाए थे। भारत ने ये मैच पारी और 75 रनों से अपने नाम कर लिया था।
5. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सूची में पांचवे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। वॉर्नर ने दिसम्बर 2019 को पाकिस्तान के विरुद्ध एडिलेड टेस्ट में सिर्फ 389 गेंदों पर तिहरा शतक लगाया था।
इस पारी में वॉर्नर ने सिर्फ 418 गेंदों का सामना करते हुए 39 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 335 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 589 रन पे पारी घोषित कर दी थी।
जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 302 रनों पर सिमट गयी जबकि दूसरी पारी में टीम सिर्फ 239 रन पर ढेर हो गयी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी और 48 रनों से अपने नाम कर लिया था।