हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेते हुए पर्पल कैप अपने नाम कर ली थी। इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया था।
हर्षल ने कीवी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 7.28 इकॉनमी रेट की मदद से 4 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया।
वो बेहतरीन गेंदबाजी करने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते है। इस खिलाड़ी को टी20 का काफी अनुभव प्राप्त है। उन्होंने अभी तक 118 मैच खेले है और 7.95 के इकॉनमी रेट से 142 विकेट लिए है।
वहीं बल्लेबाजी करते समय उनके नाम 150.39 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 949 रन दर्ज है। इस दौरान उनके अर्धशतक निकले है।
तो आज हम आपको उन 4 टीमों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में हर्षल पटेल को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
1) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बैंगलोर ने हर्षल पटेल को 2021 में दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। हर्षल जैसे ही बैंगलोर की टीम में शामिल हुए उनकी किस्मत भी बदल गयी। हर्षल ने बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने 2021 में 15 मैच में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। उन्होंने मुंबई के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। उन्होंने आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
मेगा नीलामी से पहले बैंगलोर ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। फ्रेंचाइजी अब उन्हें दोबारा फिर से अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी। हर्षल डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर है।
2) चेन्नई सुपर किंग्स
हाल ही में एक इंटरव्यू में हर्षल पटेल ने इच्छा जताई थी कि वे धोनी की कप्तानी वाली सीएसके में खेलना चाहते है।
वहीं अगर चेन्नई उन्हें मेगा नीलामी में खरीदता है तो यह उनके लिए फायदेमंद रहेगा। मेगा नीलामी से पहले चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो को रिटेन नहीं किया था.
वो अब एक ऐसे खिलाड़ी को तलाश रहे है जो ब्रावो को रिप्लेस कर सके। इसी कारण चेन्नई मेगा नीलामी में उन्हें टारगेट करने की पूरी कोशिश करेगी।
हर्षल अपनी गति में बदलाव करते रहते है कभी तेज गेंदबाजी और कभी धीमी गेंदबाजी करते है जिससे बल्लेबाज को खेलने में काफी परेशानी होती है।
चेन्नई की टीम में वो अगर आ जाते है तो वो चेपॉक की पिच पर कमाल करके दिखा सकते है।
3) कोलकाता नाइट राइडर्स
पिछले कुछ सालों से केकेआर की टीम में कोई ऐसा गेंदबाज नहीं रहा है जो डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को विकेट निकालकर दे सके।
ऐसे में केकेआर हर्षल पटेल को मेगा नीलामी में टारगेट कर सकती है। हर्षल डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना जानते है।
इसलिए आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कोलकाता हर्षल को अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी।
हर्षल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 63 मैच खेले है और 8.58 के इकॉनमी रेट से 78 विकेट अपने नाम किये है।
4) अहमदाबाद
अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को मेगा नीलामी से पहले चुना है।
अब इस नयी फ्रेंचाइजी की नजर मेगा नीलामी में एक ऐसे ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने की होगी जो गेंदबाजी करने के अलावा बल्ले से भी रन बना पाए।
ऐसे में हर्षल पटेल उनके लिए बिल्कुल सही विकल्प होंगे। उनके टीम में शामिल होने से कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी दबाव कम रहेगा। इसी कारण अहमदाबाद मेगा नीलामी में हर्षल पटेल को निशाना बना सकती है।