2013 में डेक्कन चार्जर्स के जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया। यह टीम अपने पहले एडिशन में टॉप 4 में जगह बनाने में सफल रही थी।
कुछ ही सालों में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल की सबसे कंसिस्टेंट टीमों में से एक बन गयी और 2016 से लेकर 2020 तक टीम आईपीएल के हर सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है।
इसके अलावा 2016 में ही टीम ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।
हालांकि आईपीएल 2021 में टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया और वह अंकतालिका में आखिरी पायदान पर रही, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने सभी बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
केवल टीम के कप्तान केन विलियमसन और अनकैप्ड खिलाड़ी उमरान मलिक और अब्दुल समद को रिटेन कर लिया है।
हैदराबाद की टीम अवश्य ही इस नीलामी में एक नई शुरुआत करना चाहती होगी और ऐसे में वे उन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते है जो बरसों पहले उनकी टीम से खेला करते थे।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5 साल के अंतराल के बाद टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
4. क्रिस लिन
क्रिस लिन भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनकी टीम में पहले सीजन 2013 में जुड़े थे मगर अफसोस उन्हें एक भी मैच नहीं खेलने को मिल पाया।
अगले साल उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे पहले 2011 और 2012 में वो डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे और केवल एक मैच खेला।
उसके बाद लिन केकेआर की टीम में शामिल हो गए और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी और खींचा।
लिन 2020 और 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस दौरान उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
मगर हम सभी को पता है कि वह टी20 क्रिकेट के कितने घातक बल्लेबाज है और वह देश-विदेश की अनेकों लीग में खेलते रहते है।
ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद अवश्य उनको अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहेगी और उनके टीम में आने से इस फ्रेंचाइजी को मजबूती मिलेगी। यह सलामी बल्लेबाज टीम को बेहतर शुरुआत दे सकता है।
लिन के आईपीएल करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने अभी तक 42 मैच खेले है और 140.63 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1329 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले है।
3. अमित मिश्रा
अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके पहले सीजन में टॉप 4 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने 17 मैच खेलते हुए 6.35 के इकॉनमी की मदद से 21 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
इसी शानदार प्रदर्शन के चलते हैदराबाद की टीम ने उन्हें अगले साल अपने साथ बरकरार रखा। मगर 2014 में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया।
जिसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए और एक बार फिर से गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।
अमित मिश्रा एक दिग्गज स्पिन गेंदबाज है और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
चूंकि हैदराबाद की टीम ने राशिद खान को रिटेन नहीं किया तो ऐसे में वे एक बेहतरीन स्पिनर को अपनी टीम के साथ अवश्य जोड़ने की कोशिश करेंगे। ऐसे में अमित मिश्रा से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है।
2. क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे, जहां वो केवल तीन ही मैच खेल पाए थे और मात्र 6 रन बनाने में सफल रहे थे।
उन्हें अगले साल ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। जिसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आये जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
चूंकि हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को रिटेन नहीं किया है, ऐसे में वह एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की तलाश कर रहे है। ऐसे में डी कॉक हैदराबाद के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
वह एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेट के पीछे भी उतना ही चुस्त नजर आते है और इसी वजह से हैदराबाद इस मेगा नीलामी में उन्हें अवश्य ही अपनी टीम के साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी।
1. तिसारा परेरा
भले ही उनके हाल के वर्ष निरन्तरता की कमी से घिरे रहे हैं, लेकिन परेरा ने श्रीलंका टीम में जगह बनाना जारी रखा है। उन्होंने वनडे और टी20 दोनों में हैट्रिक ली है।
गेंदबाजी जाहिर तौर पर परेरा का प्रमुख कौशल है, लेकिन अक्सर निचले-मध्य क्रम में खेलने के कारण, वह पारी को फिनिश देने में भी सक्षम हैं।
परेरा स्पिन पर विशेष रूप से हमला करते हैं, जिसके कारण उन्हें बीच के ओवरों में पिंच-हिटर के रूप में इस्तेमाल किया गया है।
आखिरी बार आईपीएल में वह SRH के लिए 2013 में खेले थे। वहीं 2016 में वह अंतिम बार आईपीएल में खेले जब वह पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा थे।
उनका प्रदर्शन उस समय सही था। उन्होंने 10 मैचों में 9 विकेट लिए और साथ ही 161 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने उस सीजन 11 छक्के लगाए थे।
हाल ही में उन्होंने नेशनल टीम में वापसी की और अच्छी लय में लग रहे ऐसे में उनको टीमें निशाना बना सकती हैं। SRH भी इनमे से एक हो सकती है।