विभिन्न रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 13 या 14 फरवरी को हो सकती है। चूंकि मेगा नीलामी किसी फ्रेंचाइजी के भविष्य को कम से कम तीन साल के लिए तय करती है कि उसका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।
इसलिए सभी फ्रेंचाइजी नीलामी से पहले इस बात का मुख्य रूप से ध्यान रखती है। आईपीएल के शुरुआती सीजन में ऐसा मानते थे कि कैप्ड प्लेयर्स को ही बड़ी कीमत में खरीदा जाता है।
लेकिन आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले यह कहा जा रहा है कि, कुछ क्रिकेटर अनकैप्ड होने के बावजूद भी नीलामी में बड़ी रकम हासिल करते हुए दिखाई दे सकते है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन तीन अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे है जिन पर आईपीएल 2022 की नीलामी में सात करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती है।
1.) शाहरुख खान
सात करोड़ की बात तो छोड़े यह कोई बड़ी बात नहीं होगी कि शाहरुख खान आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में और भी बड़ी रकम हासिल करते हुए दिखाई दे जाए।
उनका फॉर्म इस समय इतना शानदार चल रहा है कि तमिलनाडु के इस बल्लेबाज को कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी और खींचा है।
शाहरुख खान का न केवल स्ट्राइक रेट बल्कि औसत भी इस दौरान बेहद शानदार रहा है। इसलिए मेगा नीलामी में उन्हें कई फ्रेंचाइजी उन्हें साइन करने के लिए प्रतिस्पर्धा करती हुई नजर आएंगी।
वैसे ये बल्लेबाज आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से 2021 के सीजन में डेब्यू कर चुका हैं। शाहरुख ने अभी तक 11 मैच खेले है और 134.21 के स्ट्राइक रेट की मदद से 153 रन बनाये है।
2.) रवि बिश्नोई
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में भारतीय स्पिनरों पर टीमें बड़ी बोली लगा सकती है। वहीं जब बात दाएं हाथ के लेग स्पिनर्स की होती है तो इस समय युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर और रवि बिश्नोई ही सबसे पहले जहन में आते है।
इसलिए अनकैप्ड प्लेयर रवि बिश्नोई के लिए फ्रेंचाइजी बड़ी बोलियां लगा सकती है। निश्चित तौर पर रवि विश्नोई एक स्थापित गेंदबाज तो नहीं है क्योंकि वो अभी तक भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू नहीं कर पाए है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि वह अपनी क्षमता के अनुकूल बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इतना ही नहीं बिश्नोई को यदि ज्यादा मौके दिए जाते है तो वह बेहतरीन गेंदबाजी ऑल राउंडर के रूप में भी निखर सकते है।
बिश्नोई को आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था तब से लेकर अब तक वो आईपीएल में 23 मैच खेल चुके हैं और 6.95 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 24 विकेट झटक चुके हैं।
पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। ऐसे में उन पर टीमें बड़ा दांव खेल सकती है।
3.) आवेश खान
मीडिया में खबरें चल रही थी कि आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स आवेश खान को अपने साथ बरकरार रखेगी। क्योंकि वो आईपीएल 2021 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें रिटेन ना करने का फैसला लिया। आवेश खान आगामी एक या दो वर्षों में किसी भी प्लेइंग इलेवन के तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड करने में सक्षम हो जाएंगे और इसकी झलक वो 2021 में दिखा चुके हैं।
वह बहुत जल्द भारतीय टीम के लिए भी डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते है। जिस तरह का प्रदर्शन आवेश खान ने करके दिखाया है उस हिसाब से अनकैप्ड प्लेयर होने के बाद भी फ्रेंचाइजी उनको भारी भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
आवेश के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 25 मैच खेले है और 8.29 के इकॉनमी रेट की मदद से 29 विकेट लिए है।