ट्रेंट बोल्ट उन गेंदबाजों में से एक होंगे जिन्हें मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में फिर से अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे।
हालांकि, अन्य फ्रेंचाइजी भी उन पर दांव खेल सकती है और कीवी तेज गेंदबाज के लिए मोटी रकम भी खर्च करने से पीछे नहीं हटेंगी। बोल्ट ने आईपीएल 2021 में मुंबई की तरफ से 14 मैच खेले थे और 7.90 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किये थे।
मुंबई के तेज गेंदबाजी आक्रमण में बोल्ट एक अहम तेज गेंदबाज थे। जो जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी किया करते थे। बुमराह ने 2021 के सीजन में 14 मैच में 21 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इस दौरान उन्होंने 7.45 के इकॉनमी रेट से खर्च किये। मुंबई ने बोल्ट को मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। इसी के साथ बोल्ट अब मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे।
तो आज हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो ट्रेंट बोल्ट को मेगा नीलामी में अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगी।
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी के पास पहले से ही मोहम्मद सिराज है। सिराज बैंगलोर के तेज गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह से लीड करने के लिए तैयार है।
ऐसे में अगर आरसीबी बोल्ट को अपने साथ जोड़ने में सफल हो जाती है तो तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिल जाएगी। बोल्ट के पास आईपीएल का ढेर सारा अनुभव है।
बोल्ट ने अभी तक आईपीएल में 62 मैच खेले है और 8.39 के इकॉनमी रेट की मदद से 76 विकेट हासिल किये है। ऐसे में वो और सिराज बैंगलोर के लिए 8 उपयोगी ओवर निकाल सकते है।
बोल्ट पावरप्ले में और डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कराने में माहिर है और आरसीबी इसका फायदा जरूर उठाना चाहेगी।
2. राजस्थान रॉयल्स
“थंडर-बोल्ट” राजस्थान की ओर भी जा सकता है। टीम बड़े खिलाड़ियों के लिए मोटी रकम खर्च करने के लिए तैयार है। वे बेन स्टोक्स, क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ियों पर मोटी रकम खर्च कर चुके हैं।
आईपीएल 2021 के सीजन में टीम में एक अच्छे तेज गेंदबाज की कमी साफ झलक रही थी। 2021 में राजस्थान के तेज गेंदबाज डेथ ओवरों में जमकर रन लुटा रहे थे। इसी वजह से टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पायी थी। ऐसे में राजस्थान बोल्ट पर बड़ी बोली लगा सकता है।
बोल्ट के टीम में आने से राजस्थान रॉयल्स को डेथ ओवरों के लिए बेहतरीन गेंदबाज मिल जाएगा। जो रन पर लगाम लगाने के अलावा विकेट भी निकालकर दे सकता है।
राजस्थान बोल्ट को हासिल करने के लिए उत्सुक होगा और वो जोफ्रा आर्चर के बिल्कुल सही रिप्लेसमेंट होंगे। आर्चर चोट के कारण 2021 के सीजन में नहीं खेले थे।
वो अभी भी चोट से पूरी तरह से नहीं उबरे है और इसी वजह से राजस्थान ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। आर्चर चोट के कारण 2022 में भी नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे।
3. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स उन टीमों में से एक थी जिनके पास अच्छे तेज गेंदबाज की कमी हमेशा से रही है। यह तब भी था जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।
इन दोनों के अलावा और दूसरा तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। पीबीकेएस की नई टीम शायद अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत करने पर विचार कर रही है।
वे आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टारगेट कर सकते है। बोल्ट के पास आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों का काफी अनुभव है। अगर बोल्ट उनकी टीम में आ जाते है तो यह पंजाब के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।