आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने घोषणा करी थी कि इस बार दो नई फ्रेंचाइजी भी खेलती हुई दिखाई देंगी।
इस कारण अगले आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले एक मेगा नीलामी आयोजित होने वाली है लेकिन इससे पहले सभी 8 पुरानी फ्रेंचाइजियों ने कम से कम अपने 4 खिलाड़ी रिटेन कर लिए है।
वहीं बचे हुए खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी दिनेश कार्तिक को अगले सीजन के लिए रिलीज कर दिया है और अब वे नीलामी के लिए उपलब्ध रहने वाले है।
दिनेश कार्तिक आईपीएल के पहले सीजन से ही इस टूर्नामेंट में खेलते हुए आ रहे है। उन्होंने आईपीएल में भी सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और इससे पहले वो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
उन्होंने आईपीएल में अब तक विभिन्न टीमों के खिलाफ 213 मैच खेले हैं और 129.72 की औसत से 4046 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 19 अर्धशतक देखने को मिले है।
पिछले कुछ सालों में उन्होंने एक अच्छे फिनिशर की भूमिका अदा की है। ऐसे में अगले सीजन से पहले कुछ फ्रेंचाइजी हैं जो कार्तिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर सकती है।
तो इस चीज को लेकर आज हम आपको उन तीन फ्रेंचाइजी के बारे में बताएंगे जो मेगा नीलामी में कार्तिक को खरीद सकती है।
1. लखनऊ / अहमदाबाद
आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देने वाली है। वो दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद हैं।
दोनों फ्रेंचाइजी युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के सही मिश्रण के साथ मेगा नीलामी में एक शानदार टीम बनाने की पूरी कोशिश करेंगी।
ऐसे में दोनों टीमें अनुभवी दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाने में पीछे नहीं हटेंगी। इसके अलावा कार्तिक विकेटकीपिंग भी अच्छी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर सकते है।
2. सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक आईपीएल में कुछ दिग्गजों ने अहम भूमिका अदा की है लेकिन उनके पास एक अच्छे विकेटकीपर-बल्लेबाज की कमी दिखाई दे रही है।
हैदराबाद की टीम ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा पर भरोसा जताया था, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए। ऐसे में फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए दिनेश कार्तिक को टीम में जरूर शामिल करने की कोशिश करेगी।
अगर सनराइजर्स हैदराबाद अगले सीजन में कार्तिक को टीम में शामिल करने में कामयाब हो जाती है तो उनको एक अनुभवी खिलाड़ी मिल जाएगा जो जरूरत के समय टीम की पारी को संभाल सकता है और तेज से रन भी बना सकता है।
3. राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इस साल कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। राजस्थान ने विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को अगले सीजन के लिए रिटेन कर लिया है।
सैमसन इस समय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की जिम्मेदारी भी संभाल रहे है। टीम ने विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर को भी अपने साथ बरकरार रखा है। फिर भी आईपीएल में पिछले सीजन में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी उनकी टीम में साफतौर पर दिखाई दे रही थी।
पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने कम अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी थी और इसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स ऐसे में अनुभवी दिनेश कार्तिक को टीम में लाने के लिए टारगेट कर सकती है। कार्तिक जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करने के साथ-साथ टीम की कप्तानी का जिम्मा भी अच्छे से संभाल सकते है।
कार्तिक को इन दोनों ही एरिया में अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है। कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की 2018 से लेकर 2020 मिड तक कप्तानी की थी।
इस दौरान टीम ने 37 मैच खेले, जिनमें से टीम को 19 मैच में जीत हासिल हुई और 17 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टाई हो गया था।