पिछले 10 सालों में यदि एक क्रिकेट खिलाड़ी के जीवन को देखे तो उसका ज्यादातर समय मैदान पर ही गुजरा है। जब से टी20 फॉर्मेट शुरू हुआ है तब से इंटरनेशनल मैचों की संख्या में इजाफा हुआ है, साथ ही साथ अधिकतर देशों में टी20 लीग्स भी खेली जानें लगी है।
इसी वजह से क्रिकेट खिलाड़ियों को पहले के मुकाबले अब आराम करने का कम समय मिलता है।
इसी कड़ी में जन्मदिन जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक बेहद अहम दिन माना जाता है उसमें भी अब क्रिकेट खिलाड़ियों को आप मैदान पर खेलते हुए देख सकते हैं।
हालांकि, ऐसे कम ही खिलाड़ी देखने को मिले है। जिन्होंने अपने जन्मदिन के दिन शानदार प्रदर्शन करके उस दिन को और खास बना दिया हो।
तो आज हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने जन्मदिन के दिन मैच खेलते हुए सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करके दिखाया हो।
1- वानिंदु हसरंगा
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 29 जुलाई 2021 को खेला गया था।
उस दिन लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का जन्मदिन था और उन्होंने उस दिन को और खास बना दिया।
हसरंगा ने उस मैच में 4 ओवरों में 9 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किये और भारतीय टीम को 20 ओवर में सिर्फ 81 रन पर ऑलआउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीलंका ने वो मैच 7 विकेट से और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
2- इमरान ताहिर
दक्षिण अफ्रीकी टीम के लेग स्पिनर इमरान ताहिर का जन्मदिन 27 मार्च को होता है। साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने इसी दिन नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 21 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
जिसके कारण टीम 6 रन से मैच जीत गयी। ताहिर के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था।
3- युवराज सिंह
सिक्सर किंग युवराज सिंह का जन्मदिन12 दिसंबर को होता है। साल 2009 में इसी दिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के मैदान पर टी20 मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाये।
उस मैच में युवराज सिंह ने 23 रन देकर सबसे ज्यादा 3 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 19.1ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कि। युवराज ने मैच में बल्ले से भी 60 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।