दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की उन टीमों में से एक है। जो आईपीएल के पहले एडिशन से खेलती हुई आ रही है। दिल्ली की टीम शुरुआती दो एडिशन में टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में सफल रही थी।
मगर उसके बाद से टीम के प्रदर्शन में निरंतरता बिल्कुल भी देखने को नहीं मिली। 2012 में वह अंकतालिका में टॉप पर रहे थे। मगर उसके बाद लगातार छह सीजन में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली।
2019 के बाद से टीम दोबारा लय में लौटी है और अब टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक दिखाई देती है। आईपीएल 2020 में उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था।
जबकि पिछले सीजन भी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। मेगा नीलामी से पहले दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल व एनरिक नॉर्खिया को अपने साथ बरकरार रखा है।
चूंकि इस साल की नीलामी अगले साल फरवरी में होने वाली है। तो इसी चीज को लेकर आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो 5 साल के अंतराल के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वापसी कर सकते है।
3. मैथ्यू वेड
इस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज को आगामी नीलामी में कई टीमों टारगेट कर सकती है। वेड ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलवा दी थी।
इसके अलावा बिग बैश में भी वेड अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। मैथ्यू वेड 2011 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल थे और इसके बाद वो आईपीएल में फिर कभी खेलते हुए नजर नहीं आये।
चूंकि वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में है तो ऐसे में उन्हें एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है। 2011 में उन्होंने केवल 3 मैच खेले थे और 7.33 की औसत के साथ 22 रन बनाये थे।
2. नाथन कुल्टर-नाइल
यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर किसी भी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन सकता है क्योंकि ये शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अंत के ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते है।
पिछले कुछ सीजन में यह ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल था लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। कुल्टर-नाइल दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2014 से 2016 तक 17 मुकाबले खेल चुके हैं जहां उन्होंने 20 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
हालांकि बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिल सका था। दिल्ली ने इस साल मेगा नीलामी से पहले स्टोइनिस और वोक्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, ऐसे में यह ऑलराउंडर टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
1. डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने अपना आईपीएल डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए किया था और वो 2013 में इस फ्रेंचाइजी के लिए आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे।
इसके बाद उन्हें रिटेन नहीं किया गया था और उन्होंने उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया।
हालांकि दोनों के बीच आपसी तालमेल के खराब होने की वजह से वॉर्नर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और वह अब नीलामी में शामिल होंगे।
वॉर्नर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है और उनके जैसा ताबतोड़ सलामी बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।
दिल्ली की टीम में पृथ्वी शॉ और वॉर्नर एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन हो सकते हैं। ऐसे में पोंटिंग के मार्गदर्शन में हमें एक बार फिर वार्नर दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते है।