खेल-जगत में हम सभी ने अक्सर भाईयों की जोड़ियों को एक देश के लिए खेलते हुए कई बार देख चुके होंगे। ऐसा ही कुछ क्रिकेट में भी कई बार देखने को मिल चुका हैं। क्रिकेट में कई भाईयों की जोड़ियों ने अपने खेल से इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाया है।
इन नामों में ऑस्ट्रेलिया से स्टीव वॉ और मार्क वॉ, शॉन मार्श और मिचल मार्श, ग्रेग चैपल और इयान चैपल जबकि भारत की तरफ से इरफान पठान और यूसुफ पठान के अलावा हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की जोड़ी है।
इन सभी भाईयों की जोड़ियों इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। लेकिन आज हम आपको उन भाईयों की जोड़ियों के बारे में बताएंगे जो अलग-अलग देशों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।
डैरेन पैटिंसन (इंग्लैंड) और जेम्स पैटिंसन (ऑस्ट्रेलिया)
इंग्लैंड के लिंकनशायर में जन्म लेने वाले टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन पैटिंसन जब 6 साल के थे तो वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में आ गए थे।
जिसके बाद उन्होंने साल 2007 में विक्टोरिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन अपने क्रिकेट करियर के लिए इंग्लैंड आ गए।
डैरेन इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने लगे और साल 2008 में उन्हें इंग्लैंड की नेशनल टीम में चुन लिया गया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 2 विकेट भी लिए।
इसके बाद उन्हें फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
वहीं दूसरी तरफ डैरेन के छोटे भाई जेम्स पैटिंसन का जन्म मेलबर्न में हुआ था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 वनडे और 4 टी-20 मैचों में 16 और 3 विकेट चटकाए है। जेम्स पैटिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 81 विकेट अपने नाम किये है।
एड जोएस (इंग्लैंड/आयरलैंड) और डॉम जोएस (आयरलैंड)
एड जोएस के दोनों भाई डॉम जोएस और गुस जोएस आयरलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से खेले है, तो वहीं उनकी 2 बहन सेसिला जोएस और इसोबेल जोएस भी आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की और से खेल चुकी हैं।
एड जोएस अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 1 टेस्ट, 78 वनडे और 18 टी20 मैच खेल चुके हैं। साल 2006 में एड जोएस ने इंग्लैंड की नेशनल टीम से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया।
उसके बाद साल 2006 से लेकर 2007 तक एड ने इंग्लैंड के लिए 17 वनडे मैच खेले और 27.70 के औसत के साथ 471 रन अपने नाम किये थे।
वहीं एड जोएस के भाई डॉम जोएस ने आयरलैंड की तरफ से 13 जून 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और इसी मैच में एड ने भी इंग्लैंड की तरफ से वनडे में अपना पहला मैच खेलने मैदान में उतरे थे।
हालांकि डॉम जोएस का इंटरनेशनल करियर काफी छोटा रहा जिसमें उन्होंने 3 वनडे मैचों में 9.67 के औसत से केवल 29 रन बनाए थे।
फ्रैंक हेर्ने (इंग्लैंड/साउथ अफ्रीका) और जॉर्ज हेर्ने/एलेक हेर्ने (इंग्लैंड)
साल 1879 से लेकर 1904 तक केंट काउंटी क्रिकेट क्लब और वेस्टर्न प्रोविंस के लिए क्रिकेट खेलने वाली 3 भाईयों की जोड़ी फ्रैंक हेर्ने, एलेक हेर्ने और जॉर्ज हेर्ने मशहूर हेर्ने परिवार से थे। फ्रैंक एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी थे, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 देशों के लिए खेल चुके हैं।
फ्रैंक ने अपना क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1889 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से की। जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट मैच खेले।
इसके बाद वह अफ्रीका चले गए और उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से 4 टेस्ट मैच खेले । फ्रैंक ने अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच साल 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।
वहीं दूसरी तरफ फ्रैंक के भाई एलेक और जॉर्ज ने इंग्लैंड में रहते हुए क्रिकेट खेला और दोनों इंग्लैंड टीम में 1 टेस्ट मैच का हिस्सा भी बने। हालांकि एलेक और जॉर्ज का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है।
जहां एलेक ने 488 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 16,000 रन बनाये है और 1160 विकेट झटके तो वहीं जॉर्ज ने 328 मैचों में 9000 रनों के साथ 686 विकेट भी लिए है।