साल 2021 में क्रिकेट के मैदान में एक से एक रोमांचक मैच देखने को मिले जिसमें खास करके टेस्ट फॉर्मेट में जहां दिग्गज टीमों को उनके घर पर भी हारते हुए देखा गया।
भारतीय टीम ने इस साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में मात देने के साथ लगातार दूसरी बार वहां पर सीरीज जीतने के साथ की थी।
वहीं इसके बाद श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। इस साल इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने जहां बल्ले से धमाल मचाया तो वहीं गेंद से भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे।
जिसके बाद हम आपको इस साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं, जिन्होंने पूरी साल अपने खेल के जरिए फैंस का सबसे ज्यादा दिल जीतने का काम किया है।
1- रोहित शर्मा
भारतीय टीम के नए लिमिटेड ओवर्स कप्तान रोहित शर्मा का इस साल टेस्ट फॉर्मेट में एक अलग ही अवतार मैदान पर देखने को मिला। जिसमें रोहित ने पूरे साल 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 47.68 के औसत से कुल 906 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 2 शतकीय पारी देखने को मिली, जो एक घरेलू जमीन पर जबकि एक विदेशी जमीन पर आई। हालांकि दोनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही थे।
2- दिमुथ करुणारत्ने
श्रीलंकाई टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के लिए भी साल 2021 बल्ले से काफी शानदार रहा है। जिसमें करुणारत्ने ने 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 69.38 के औसत से कुल 902 रन बनाए।
वहीं इस दौरान दिमुथ ने 4 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज करुणारत्ने ने इस साल अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। जितना अच्छा प्रदर्शन उन्होंने इस साल किया है उतना ही बेकार प्रदर्शन श्रीलंका का रहा है।
3- जो रूट (1708 रन)
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट का फॉर्म इस साल बिल्कुल ही अलग स्तर पर देखने को मिला। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज इस साल टेस्ट फॉर्मेट में 1000 या उससे अधिक रन बनाने में कामयाब नहीं हो सका है।
जो रूट ने साल 2021 में 61 के औसत से 1708 रन बनाए, जिस दौरान उन्होंने 6 शतक जबकि 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। जितना अच्छा प्रदर्शन रुट करने में कामयाब रहे है उतना अच्छा प्रदर्शन वो बतौर कप्तान नहीं कर पाए है।
4- केन विलियमसन (कप्तान)
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन के लिए यह साल टेस्ट फॉर्मेट में मिलाजुला कहा जा सकता है। जिसमें टीम ने उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को उसके घर पर हराने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को भी मात देने का काम किया।
केन ने इस साल 4 टेस्ट मैच खेले है और 65.83 के औसत से 395 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान एक दोहरा शतक लगाने के अलावा उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
5- फवाद आलम (571 रन)
पाकिस्तानी टेस्ट टीम के मध्यक्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी बल्ले से देखने को मिली है।
आलम ने इस साल 13 पारियों में 57.10 के औसत से कुल 571 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। आलम ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 15 मैच खेले है और 47.65 की औसत से 953 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले है।
6- ऋषभ पंत
यह साल भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए बल्ले से बेहद खास कहा जा सकता है। जिसमें उन्होंने टीम को गाबा में जीत दिलाने में जहां शानदार पारी खेली थी। वहीं इसके अलावा कई और बेहतरीन पारियां पंत के बल्ले से इस साल देखने को मिली।
पंत ने 40 के करीब औसत के साथ कुल 748 रन इस साल बल्ले से बनाए है, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है। पंत को अगर आगे और अच्छा प्रदर्शन करते रहना है तो उन्हें ध्यान से और जल्दबाजी किये बिना खेलना होगा।
7- जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए भले ही साल 2021 टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा नहीं रहा लेकिन जेसन होल्डर का प्रदर्शन उच्च दर्जे का देखने को मिला। जिसमें उन्होंने 22.77 के औसत से गेंद से जहां 8 टेस्ट मैच में 22 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
वहीं बल्ले से 25.86 के औसत से उन्होंने 362 रन भी अपने नाम किये। इस ऑलराउंडर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक वेस्टइंडीज को 53 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 27.13 की औसत के साथ 138 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते समय उनके नाम 30.96 की औसत से 2477 रन दर्ज है।
8- काइल जेमिसन
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से इस साल किसी एक खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वह युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन थे। जिन्होंने सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 17.52 के शानदार औसत के साथ कुल 27 विकेट अपने नाम किए।
इस दौरान जेमिसन ने पारी में 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया। इस कीवी गेंदबाज ने अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले है और 16.03 की औसत से 52 विकेट हासिल किये है।
9- रविचंद्रन अश्विन
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट फॉर्मेट में एक और साल काफी शानदार कहा जा सकता है। जिसमें उन्होंने गेंद के साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बटोरी हैं। अश्विन ने इस साल खेले 9 टेस्ट मैचों में 16.64 के औसत से जहां 54 विकेट हासिल किए।
वहीं बल्ले से 25.35 के औसत से कुल 355 रन भी बनाए। अश्विन ने हाल ही में हरभजन सिंह (417) को पछाड़ा है। अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में अश्विन तीसरे स्थान पर आ गए है। उनके नाम 82 टेस्ट मैच में 24.14 की औसत से 429 विकेट दर्ज है।
10- शाहीन अफरीदी
पाकिस्तानी टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के लिए गेंद से साल 2021 तीनों ही फॉर्मेट में काफी शानदार कहा जा सकता है। शाहीन अफरीदी ने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में पाक टीम के लिए मैच विनिंग गेंदबाजी प्रदर्शन किया है।
जिसमें उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 17.06 के औसत से कुल 47 विकेट हासिल किए हैं। जिस तरह वो पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है वो आने वाले समय में बहुत जल्द कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले है।
11- ओली रॉबिंसन
इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए इस साल डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन का गेंद से शानदार कमाल देखने को मिला। इस साल 8 टेस्ट मैचों में खेलते हुए रॉबिंसन ने 21.16 के औसत से कुल 37 विकेट हासिल किए।
इस तेज गेंदबाज ने भारत, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के सामने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है जो काबिलेतारीफ है। रॉबिंसन ने बहुत कम समय में इंग्लैंड टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।