भारतीय क्रिकेट टीम के नए लिमिटेड ओवर्स के कप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2021 बल्ले से मिलाजुला कहा जा सकता है। जहां उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता एक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर साबित की।
वहीं वनडे और टी-20 फॉर्मेट में उनके बल्ले से इस साल एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिला। हालांकि इन सबके बावजूद हिटमैन रोहित शर्मा का दबदबा सभी फॉर्मेट में गेंदबाजों के खिलाफ साफतौर पर देखने को मिला।
जिसमें साल के अंत में भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज को शानदार तरीके से अपने नाम किया।
हम आपको इस साल रोहित शर्मा के बल्ले से निकलने वाली 5 सबसे शानदार पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5- बनाम अफगानिस्तान (टी-20 वर्ल्ड कप 2021, 47 गेंदों में 74 रनों की पारी)
साल 2021 में यूएई और ओमान में खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए बेहद निराशाजनक कहा जा सकता है। जिसमें टीम को सुपर-12 के शुरुआती 2 मैचों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान टीम के साथ अबू धाबी के मैदान में था। इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसका लाभ रोहित शर्मा ने बखूबी उठाते हुए अपने अंदाज में पहली गेंद से बल्लेबाजी करने शुरू कर दिया।
रोहित ने इस मैच में सिर्फ 47 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं भारतीय टीम ने बाद में यह मैच 66 रनों से अपने नाम किया था।
4- बनाम इंग्लैंड (5वां टी-20 मैच, 34 गेंदों में 64 रनों की पारी)
इंग्लैंड की टीम इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे पर थी, जिसमें टी-20 सीरीज का 5वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।
इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिए।
रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को यहां तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं भारतीय टीम ने बाद में यह मैच 36 रनों से अपने नाम किया था।
3- बनाम इंग्लैंड (लॉर्ड्स टेस्ट मैच, 145 गेंदों में 83 रनों की पारी)
रोहित शर्मा के लिए साल 2021 में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे कड़ा इम्तिहान इंग्लैंड दौरे पर था। जिसमें सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।
इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। स्विंग करती हुई गेंदों का सामना करना रोहित के लिए आसान काम नहीं था।
लेकिन उन्होंने लोकेश राहुल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया। रोहित ने इस पारी में 145 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम ने बाद में इस मैच को 151 रनों से अपने नाम भी किया था।
2- बनाम इंग्लैंड (चेन्नई टेस्ट मैच, 231 गेंदों में 161 रनों की पारी)
भारत और इंग्लैंड की बीच में इस साल की शुरुआत में चेन्नई के मैदान में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रोहित शर्मा ने इसके बाद 231 गेंदों में शानदार 161 रन की खेली।
जिसमें 18 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस पारी के चलते बाद में भारतीय टीम ने मैच को 317 रनों से अपने नाम भी किया था।
1- बनाम इंग्लैंड (केनिंग्टन ओवल लंदन टेस्ट मैच, 256 गेंदों में 127 रन)
इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला विदेश शतक लगाने में कामयाब हो सके थे। इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम को सीरीज का चौथा टेस्ट मैच केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेलना था।
पहली पारी में भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी, जिससे इंग्लैंड की टीम को अहम बढ़त मिल गई। अब दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों पर बेहतर प्रदर्शन करने का सबसे ज्यादा दबाव था, ताकि इंग्लैंड को मैच की चौथी पारी में बढ़ा लक्ष्य दिया जा सके।
ऐसे में रोहित शर्मा ने बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी लेते हुए 256 गेंदों में शानदार 127 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को ना सिर्फ 368 रनों का लक्ष्य दिया बल्कि मैच को 157 रनों से भी अपने नाम कर लिया।