साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है।
सेंचुरियन में भारतीय टीम के पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से जीत हासिल करने के बाद जोहान्सबर्ग टेस्ट में मेजबान टीम ने शानदार तरीके से वापसी की।
साउथ अफ्रीकी टीम का इस वापसी के चलते सीरीज में एक अलग जान देखने को मिल रही है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में अपने पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल करने के लिए केपटाउन के मैदान में बेहतर खेल दिखाना होगा।
भारतीय टीम के लिए तीसरे टेस्ट मैच को लेकर जो एक अच्छी खबर आई है वह कप्तान विराट कोहली का टीम में फिट हो कर वापसी करना। इससे बल्लेबाजी में टीम को एक अलग मजबूती देखने को मिलेगी।
Head to Head: SA vs IND
दोनों टीमों के बीच अभी तक 41 मैच हुए है, जिनमें से साउथ अफ्रीका ने 16 में जीत हासिल की है और भारत ने 15 मैच में जीत हासिल की है। वहीं 10 मैच ड्रा पर छूटे है।
टीम न्यूज
भारत (IND)
तीसरे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की जाए तो उसमें 2 बदलाव पूरी तरह से निश्चित बताए जा रहे हैं।
इसमें एक कप्तान विराट कोहली की वापसी के तौर पर देखने को मिलेगा, जिसमें हनुमा विहारी को बाहर किए जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
इसके अलावा दूसरा बदलाव दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी के समय घायल होने वाले मोहम्मद सिराज की जगह पर देखने को मिलेगा।
वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं बताए जा रहे हैं और ऐसी स्थिति में उनकी जगह पर ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज/ उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका (SA)
मेजबान टीम साउथ अफ्रीका की इस टेस्ट मैच को लेकर प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद काफी कम दिख रही है।
दूसरे टेस्ट मैच में ड्वेन ओलिवियर और कगिसो रबाडा ने गेंदबाजी में जहां टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया था। वहीं युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जान्सिन से भी सभी काफी प्रभावित दिखे।
- इसके अलावा बल्लेबाजी में कप्तान डीन एल्गर के अलावा तेंबा बवूमा और रीस वैन डर डुसेन ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन:
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रैजी वन डर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डुएन ओलिविर, केशव महाराज।
SA vs IND मैच डिटेल्स
स्थान- न्यूलैंड्स, केपटाउन
दिनांक और समय: 11 जनवरी दोपहर 2 बजे
समय- भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे
पिच रिपोर्ट: SA vs IND
न्यूलैंड्स की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। पिच से उछाल मिलेगा। इस मैच में बल्लेबाजों को काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करनी होगी।