आईपीएल 2022 का 57वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से हरा दिया।
इस सीजन में जब ये दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थी तब भी गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हरा दिया था।
इस मैच में गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किये। उन्होंने साईं सुदर्शन की जगह मैथ्यू वेड को, लॉकी फर्ग्यूसन की जगह रविश्रीनिवासन साई किशोर को और प्रदीप सांगवान की जगह यश दयाल को खिलाया।
वहीं लखनऊ की टीम ने स्पिनर रवि बिश्नोई की जगह करण शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
उनका ये फैसला खराब साबित हुए क्योंकि ऋद्धिमान साहा तीसरे ही ओवर में 11 गेंद में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाकर तेज गेंदबाज मोहसिन खान की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये वेड भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 7 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर कैच आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हार्दिक ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 27 रन जोड़े। इस साझेदारी को आवेश खान ने हार्दिक पांड्या को आउट करते हुए तोड़ा। हार्दिक ने 13 गेंद में 11 रन की पारी खेली।
हार्दिक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये डेविड मिलर के साथ गिल ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की इस साझेदारी को जेसन होल्डर ने मिलर को आउट करके तोड़ा। मिलर ने 24 गेंद में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये राहुल तेवतिया के साथ गिल ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 41 रन जोड़े। तेवतिया 16 गेंद में 4 चौके की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं गिल भी 49 गेंद में 7 चौके की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे।
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आवेश खान ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा होल्डर और मोहसिन ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि 19 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए। डी कॉक ने 10 गेंद में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाये।
इसके कुछ देर बाद ही कप्तान राहुल भी शमी की गेंद पर आउट हो गए। राहुल ने 16 गेंद में 1 चौके की मदद से 8 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये डेब्यूटेंट करण शर्मा भी 4 गेंद में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आय क्रुणाल पांड्या भी दीपक हुड्डा का साथ नहीं दे सके और 5 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हो गए। पांड्या के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये आयुष बदोनी भी ज्यादा देर क्रीज ओर नहीं टिक पाए।
बदोनी 11 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्कस स्टोइनिस भी 2 गेंद में 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।
स्टोइनिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये होल्डर भी ज्यादा देर 2 गेंद में एक रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
स्टोइनिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मोहसिन खान 3 गेंद में एक रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर होना विकेट खो बैठे।
मोहसिन के बाद दीपक हुड्डा भी अपना धैर्य खो बैठे और राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। दीपक ने 26 गेंद में 3 चौको की मदद से 27 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये आवेश खान भी ज्यादा देर क्रीज पर टिकने में सफल नहीं हो पाए और 4 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाकर राशिद की गेंद पर आउट हो गए।
अंत में लखनऊ की टीम 13.5 ओवरों में 82 रन पर ढेर हो गयी।
गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट राशिद खान ने लिए। उन्होंने 3.5 ओवर में 24 रन खर्च किये । उनके अलावा साई किशोर और यश दयाल ने 2-2 विकेट लिए। वहीं शमी ने एक विकेट अपने नाम किया।