आईपीएल 2022 में दो नयी टीमें लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस खेलती हुई दिखाई दे रही है। जहां लखनऊ ने एक मैच जीता है और एक मैच हारा है। वहीं गुजरात की टीम ने दोनों मैचों में जीत हासिल की है।
गुजरात ने शनिवार को खेले अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 46 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
उनकी इस पारी की तारीफ करते हुए पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी बताया है।
पूर्व हेड कोच ने कहा कि, “मेरी नजर में वो इस समय में देश और दुनिया के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में से एक है। एक बार जब वह टिक जाते हैं तो उनके बल्ले से आसानी से रन निकलने शुरू हो जाते हैं।
उनके पास टाइमिंग और ताकत है। गिल की सबसे सबसे अच्छी बात यह है कि वो ग्राउंडेड शॉट ज्यादा खेलते हैं। वह क्रिकेट के इसी फॉर्मेट के लिए बनें है।”
उन्होंने आगे कहा, “गिल का शॉट सलेक्शन और स्ट्राइक रोटेट करते रहने की क्षमता बहुत बढ़िया है। दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में भी बहुत कम डॉट गेंद खेली थी। इससे खुदपर और टीम पर दबाव कम रहता है।
वह शॉर्ट पिच गेंदों को भी अच्छा खेलते हैं। शॉर्ट-आर्म जैब जो उन्होंने दिल्ली के खिलाफ लगाया वो शानदार था।”
वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता हैं। लोग वास्तव में टी20 में खेलने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाते हैं।
दिल्ली के खिलाफ उन्होंने जो पारी खेली उससे उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
गुजरात टाइटंस ने मेगा नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान को अपनी टीम में चुन लिया था। वहीं फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को टीम का कप्तान बना दिया था।
गुजरात ने अभी तक दो मैच खेले है और दोनों ही मैच अपने नाम किये है। अब जीटी अपना अगला मैच 8 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी
राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।
वहीं जेसन रॉय ने लंबे बायो बबल में रहने से होने वाली थकान के कारण आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है।