भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में वो टीम के ट्रेनिंग कैंप के साथ जुड़े है।
इस सीजन का पहला मैच 26 मार्च को उनकी टीम और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा और इसके लिए वो जमकर अपनी तैयारी करने में लगे हुए है।
श्रेयस अय्यर ने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू विराट कोहली की कप्तानी में किया था। लेकिन उन्होंने अपना पसंदीदा भारतीय कप्तान केेएल राहुल को बताया है जिनकी कप्तानी में वो सिर्फ 3 मैच खेले है।
राहुल ने हाल ही में विराट कोहली के कप्तानी से हटने और रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
अय्यर इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान राहुल की कप्तानी में खेले थे।
अय्यर ने राहुल की कप्तानी में खेलने को लेकर कहा, “केएल राहुल कप्तानी में खेलना अच्छा रहा था, वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मैदान पर और टीम की मीटिंग्स में उनके अंदर आत्मविश्वास साफ झलकता है।
वह खिलाड़ियों को जिस तरह से सपोर्ट किया करते है करते हैं, वह शानदार है।” श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल को अपना पसंदीदा कप्तान बताने के पीछे एक और कारण बताते हुए मजाकिया अंदाज में कहा,
“राहुल ने अपनी कप्तानी में उन्हें तीन ओवर गेंदबाजी करवाई थी जो कि पहले कभी किसी कप्तान ने नहीं करवाई थी। इसलिए वह उनको अपना पसंदीदा कप्तान मानते है।”
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में राहुल ने अय्यर से तीन ओवर गेंदबाजी करवाई थी। राहुल इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
वहीं श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना कप्तान बनाया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही ही आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
इसके अलावा इस समय अय्यर बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है जिससे कोलकाता को बहुत फायदा होने वाला है।
कोलकाता ने अय्यर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था।
वहीं मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और वेंकेटेश अय्यर को रिटेन कर लिया था।
आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वॉड:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार
आरोन फिंच, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव।