पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसी के बहुत बड़े फैंस नहीं हैं। अख्तर ने कहा कि वो उनके कप्तानी स्टाइल को पसंद नहीं करते हैं।
विराट कोहली ने पिछला आईपीएल शुरू होने से पहले ही कह दिया था कि वो बतौर कप्तान ये उनका आखिरी सीजन है।
वहीं फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी में डु प्लेसी को 7 करोड़ में खरीद लिया था और सीजन शुरू होने से कुछ दिन पहले टीम का कप्तान बना दिया था।
वहीं अख्तर ने कहा, “विराट भारत और आरसीबी दोनों के लिए एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण कप्तान रहे हैं। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन नहीं हो सके।
लेकिन शायद शोएब अख्तर यह भूल गए थे कि फाफ डू प्लेसिस लंबे समय तक साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका ने उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा था।
शायद शोएब अख्तर भारतीय क्रिकेट पर टिप्पणी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी को देखना ही भूल गए थे। इसलिए वह डुप्लेसिस को विराट कोहली से सीखने को बोल रहे।
वहीं फाफ को अभी बहुत कुछ साबित करना बाकी है। वो अभी तक इस सीजन में कप्तानी करते हुए उतने चालाक नहीं दिखाई दिए है।
उन्हें आईपीएल में बड़ी फ्रेंचाइजी की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। तो ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या किस्मत को बदल पाएंगे।
अख्तर ने ये भी कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान कोहली की छत्रछाया में नहीं रहेंगे। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा:
“वह लंबे समय तक चेन्नई के लिए खेले और उन्हें इस बात का अच्छा अंदाजा है कि चीजें कैसे काम करती हैं। हालांकि, मुझे यकीन नहीं है कि फाफ यहां से कितनी दूर जाएंगे।
अगर वह ऐसा करते है तो मैं उन्हें सलाम करता है, लेकिन मुझे अभी भी बतौर कप्तान वो अभी भी मुझे ज्यादा पसंद नहीं है।”
डु प्लेसी ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 45.21 के औसत और 138.20 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाये थे और वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर मौजूद थे।
फाफ डु प्लेसी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 35.21 के औसत और 131.65 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3028 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 23 अर्धशतक देखने को मिले है।
बैंगलोर ने अपना तीसरा मैच राजस्थान के खिलाफ खेला था। इस मैच में आरसीबी ने आरआर को 4 विकेट से हरा दिया था।
बैंगलोर ने अभी तक इस सीजन में 3 मैच खेले है जिनमें से उन्हें 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा था।
आरसीबी इस सीजन में अब अपना अगला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फुल स्क्वॉड: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंडु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड
शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल