भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। 24 साल भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले सचिन ने बल्लेबाजी करते समय कई रिकॉर्ड बनाये है और कई तोड़े है।
उनके द्वारा बनाये गए कुछ रिकॉर्ड ऐसे है जिन्हें अन्य बल्लेबाजों के द्वारा तोड़ना काफी मुश्किल है। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कई बार टीम को मैच जितवाए है.
लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान भी कई बार टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है।
इन तीनो प्रारूप में कुल मिलाकर उन्होंने 201 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा बार अपना शिकार बनाया है।
महेला जयवर्धने
श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। हालांकि जयवर्धने को हमेशा सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी को खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में महेला जयवर्धने को 3 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। सचिन तेंदुलकर कई बार जयवर्धने के खिलाफ गेंदबाजी कर चुके हैं।
लेकिन यह श्रीलंकाई बल्लेबाज उनके सामने रन बनाने के लिए स्ट्रगल करते हुए नजर आये है। जयवर्धने उन खिलाड़ियों में शुमार है जो कंसिस्टेंसी से रन बनाने के लिए जानें जाते थे।
रन बनाने में मामले में उनकी तकनीक कमाल की थी। जयवर्धने ज्यादा जोर लगाकर शॉट खेलने पर कम बल्कि टाइमिंग के सहारे गेंद को सीमा रेखा के बार पहुंचाया करते थे लेकिन सचिन तेंदुलकर की गेंदों पर ऐसा करना उनके लिए बहुत मुश्किल होता था।
अर्जुन रणतुंगा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा को सचिन तेंदुलकर ने करियर में 3 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रणतुंगा ने दिग्गज गेंदबाजों को शानदार तरीके से खेला लेकिन सचिन के सामने वो भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते थे।
रणतुंगा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट और वनडे को मिलाकर कुल 362 मैच खेले है और 12561 रन अपने नाम किये है।
एंडी फ्लावर
जिम्बाब्वे का यह खिलाड़ी अगर एक बार क्रीज पर टिक जाता था तो उन्हें आउट करना काफी मुश्किल रहता था। क्रिकेट जगत में जिम्बाब्वे के इस बल्लेबाज की गिनती महान बल्लेबाजों में की जाती है।
सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी का सामना करने में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को काफी दिक्कत होती थी। तेंदुलकर ने एंडी फ्लावर को अपने करियर में 4 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। एंडी ने अपने करियर में कुल मिलाकर 276 इंटरनेशनल मैच खेले है और 11580 रन बनाये है।
ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर दोनों ही दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है। इसका अंदाजा उनके आंकड़ो को देखकर लगाया जा सकता है।
ब्रायन लारा जैसा दिग्गज खिलाड़ी भी पार्ट टाइम गेंदबाज सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी के सामने परेशान दिखाई देता था।
सचिन तेंदुलकर ने ब्रायन लारा को इंटनरशनल क्रिकेट में 4 बार आउट किया है। लारा ने अपने करियर में कुल मिलाकर 430 इंटरनेशनल मैच खेले है और 22,358 रन अपने नाम किये है।
इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक सचिन तेंदुलकर के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट हुए है।
इंजमाम को सचिन की गेंदबाजी का सामना करने में काफी दिक्कत होती थी। टेस्ट और वनडे में सचिन इंजमाम को कुल 7 बार अपना शिकार बना चुके हैं।
यह हैरान करने वाली बात इसलिए है क्योंकि सचिन पार्ट टाइम गेंदबाज थे। इंजमाम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 499 मैच खेले है और 20,569 रन अपने नाम किये है।