आईपीएल 2022 में भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री हिंदी में कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे है।
वहीं अब उन्होंने कहा है कि अगर वो एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल नीलामी का हिस्सा होते तो उन्हें आराम से 15 करोड़ मिल जाते।
खासतौर पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हमेशा मल्टी डायमेंशनल खिलाड़ियों और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की मांग रहती है और रवि शास्त्री निश्चित रूप से इस वजह से बड़ी रकम आईपीएल में हासिल कर लेते।
भारत के लिए खेलने वाले बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक रवि शास्त्री अपने खेल के दिनों में तेजतर्रार शैली के लिए मशहूर थे।
हाल ही में जब उनसे नीलामी में एक खिलाड़ी के रूप में मिलने वाले पैसे के बारे में पूछा गया तो शास्त्री ने क्रिकइंफो से कहा, “मैं आराम से 15 करोड़ ब्रैकेट में और टीम का कप्तान भी बन जाता। इसमें कोई सवाल ही नहीं उठता है।
इसमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।” आईपीएल नीलामी में कई ऑलराउंडर्स जैसे युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या को मोटी रकम मिली है।
रवि शास्त्री की बात की जाए तो वह एक आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ-साथ बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी थे।
शास्त्री ने बड़ौदा के तिलक राज के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में बॉम्बे (अब मुंबई) के लिए खेलते हुए एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे। और सुर्खियों में आ गए थे।
उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 80 टेस्ट मैच खेले है और 35.79 की औसत के साथ 3830 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक, 1 दोहरा शतक और 12 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते समय 151 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
रवि शास्त्री के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 150 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 29.05 की औसत के साथ 3108 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 18 अर्धशतक निकले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए शास्त्री ने 129 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
वहीं बतौर कोच रवि शास्त्री के अंडर में भारतीय टीम ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती, 2019 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी शामिल है।
वहीं उनके अंडर में ऑस्ट्रेलिया में भारत ने लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा भी करके दिखाया है।
2021 में भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची और इंग्लैंड में 2-1 की बढ़त बनाई, जिसका पांचवां टेस्ट इस साल जुलाई में खेला जाएगा।
भारतीय हेड कोच के रूप में उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खत्म हुआ था।