भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल दुनिया के सबसे महान फिजियोथेरेपिस्टों में से एक के रूप में काम करता है, जिसमें चोटिल खिलाड़ियों को लीग के लिए समय पर फिट करने की क्षमता रहती है।
आईपीएल 2022 के ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर पर शास्त्री ने कहा, “आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीगों में से एक है।
यह दुनिया के सबसे महान फिजियो में से एक है, क्योंकि आईपीएल नीलामी से पहले हर कोई फिट होना चाहता है ताकि वो आईपीएल में खेल सके।
आईपीएल के मैच मुंबई के तीन स्टेडियम- वानखेडे स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डी वाई पाटिल स्टेडियम में और पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
शास्त्री ने मुंबई की पिचों को लेकर कहा,”ये तीनों पिचें लाल मिट्टी से बनी हुई हैं इसलिए आपको जल्दी पता चल जाएगा कि ये कैसा रंग दिखाएंगी। मुंबई में तीनों वेन्यूज पर आपको एक जैसी पिचें देखने को मिलेंगी।”
इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शास्त्री से पूछा गया कि लीग में युवाओं को भारी भरकम पैसा मिलता है ऐसे में क्या उन पर दबाव रहता है?
इस पर पूर्व हेड कोच ने कहा, “पैसों को भुलाना बहुत जरूरी होता है बेसिक्स पर लौटना चाहिए और शुरू से शुरुआत करनी चाहिए ये कहना आसान है।
लेकिन करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन आपको कदम दर कदम आगे बढ़ना चाहिए।
बारिक चीजों पर ध्यान देना चाहिए और यहां कप्तान का अहम रोल होता है वह युवाओं से बातचीत करता है और दबाव कम कर सकता है। चालाक कप्तान यही करके दिखाता है।”
आपको बता दे कि आईपीएल को शुरू होने में बस दो दिन (26 मार्च) ही रह गए है। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
जहां चेन्नई की कमान अनुभवी धोनी के हाथों में होगी और कोलकाता की कमान श्रेयस करेंगे।
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई 4 बार खिताब जीत चुकी हैं। वहीं कोलकाता ने 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। आज हम आपको इन दोनों टीमों के फुल स्क्वॉड के बारे में बताएंगे।
आईपीएल 2022 के लिए सीएसके का फुल स्क्वॉड:
धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), जडेजा, एमएसमोइन, गायकवाड़, ब्रावो, रायुडू, उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह
कॉनवे, सेंटनर, सुभ्रांशु, मिल्ने, मुकेश, प्रशांत,निशांत, जगदीसन, जॉर्डन,भगत वर्मा।
आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता का फुल स्क्वॉड:
श्रेयस अय्यर (कप्तान) आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे
रिंकू, अनुकुल, डार, चमिका, बाबा, अशोक, प्रथम, अभिजीत,बिलिंग्स, हेल्स (नाम ले लिया वापस), रमेश कुमार,नबी, अमन, उमेश।