अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में शुमार है। इस समय वो आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे है।
उनकी टीम ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से मात दी थी। इस मैच में राशिद ने अच्छी गेंदबाजी की थी।
उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट मिला। वो उस समय गेंदबाजी करने आये जब दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे।
हाल ही में हुई जब राशिद खान से यह पूछा गया कि वह किस नए चेहरे को सबसे ज्यादा टैलेंटेड मानते है।इस पर अफगान स्पिनर का कहना है कि वह आईपीएल में इतने सारे युवाओं का प्रदर्शन देखकर काफी खुश है।
उन्होंने मुख्य रूप से लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई की तारीफ की है।
उन्होंने कहा, “आप आईपीएल में हमेशा नए चेहरे देखा करते हैं जो इस समाय खेल रहे हैऔर जिम्मेदारी ले रहे है।
वहां बहुत सारे युवा हैं, विशेष रूप से गेंदबाजी विभाग में मैं कहना चाहूंगा कि रवि बिश्नोई बेहतरीन हैं और उन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया करके दिखाया है।
आईपीएल में उनका यह उनका तीसरा सीजन है। बिश्नोई कंसिस्टेंसी और एनर्जी के साथ गेंदबाजी करते है जो देखकर अच्छा लगता हैं।
उन्होंने आगे कहा, “वो भारत के लिए भी खेल चुके हैं और यह उनके लिए एक अतिरिक्त बूस्टर साबित हो है। वह अच्छा काम कर रहे हैं।
बिश्नोई को खुद को मैनेज करने और अच्छे प्रदर्शन को करते रहने की जरूरत है, मैं वास्तव में उन्हें देखकर काफी उत्साहित हूं।”
रवि बिश्नोई ने फरवरी में भारतीय टीम के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने टी20 मैचों में 6.75 के इकॉनमी रेट की अदद से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
वहीं 2020 में उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था। वो 2021 तक इसी टीम की ओर से खेले थे। वहीं इस सीजन में वो लखनऊ की तरफ से खेल रहे है।
रवि बिश्नोई ने आईपीएल में अभी तक 25 मैच खेले है और 6.99 के इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किये थे।
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।