आईपीएल 2022 का 25वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में कोलकाता ने 3 बदलाव किये। उन्होंने अजिंक्य रहाणे की जगह एरोन फिंच, सैम बिलिंग्स की जगह शेल्डन जैक्सन और रसिख सलाम की जगह अमन खान को खिलाया। वहीं हैदराबाद ने चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह जगदीश सुचित को खिलाया।
इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि मार्को जानसेन ने फिंच को दूसरे ही ओवर में 7 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
इसके कुछ देर बाद वेंकेटेश अय्यर भी 13 गेंद में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उसके बाद सुनील नरेन भी उसी ओवर में 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं जब वो आउट हुए तब टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 31 रन रन था।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नीतीश राणा के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को उमरान मलिक ने अय्यर को आउट करके तोड़ा। श्रेयस ने 25 गेंद में 3 चौको की मदद से 28 रन की पारी खेली।
कप्तान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये शेल्डन जैक्सन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 7 गेंद में 7 रन बनाकर उमरान की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये आंद्रे रसेल ने राणा के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
इस साझेदारी को नटराजन ने राणा को आउट करके तोड़ा। नीतीश राणा ने 36 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये पैट कमिंस भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 3 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेब्यूटेंट अमन 5 रन बनाकर सुचित की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे।
वहीं पारी के आखिरी ओवर में रसेल ने दो छक्के जड़े। इस वजह से कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली।
हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज टी नटराजन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा उमरान मलिक को 2 विकेट मिले। वहीं जानसेन और भुवनेश्वर को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरे ही ओवर में फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा 10 गेंद में 3 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये राहुल त्रिपाठी ने कप्तान केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। इस साझेदारी को रसेल ने विलियमसन को आउट करके तोड़ा। विलियमसन ने 16 गेंद में 3 चौको की मदद से 17 रन की पारी खेली।
विलियमसन के आउट होने के बबाद राहुल ने एडेन मार्कराम के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस साझेदारी को रसेल ने त्रिपाठी को आउट करके तोड़ा।
राहुल ने 37 गेंद में 4 चौको और 6 छक्कों की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेली। वहीं उनके आउट होने के बाद मार्कराम ने भी अर्धशतक जड़ दिया। अंत में एसआरएच ने 17.5 ओवरों में मैच को अपने नाम कर लिया।
वहीं एडेन मार्कराम अंत में 36 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। उनके साथ निकोलस पूरन भी 5 रन बनाकर नाबाद लौटे।
केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसेल ने लिए। उन्होंने 2 ओवर में 20 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा एक विकेट पैट कमिंस को मिला।
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 मैच खेले है जिसमें से टीम को 3 में जीत और 2 में हार मिली है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
हैदराबाद की टीम अब अपना अगला मैच 17 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं केकेआर की टीम का अगला मैच 18 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है।