पंजाब किंग्स आईपीएल 2014 में फाइनल तक पहुंची थी। उसके बाद से टीम का प्रदर्शन खराब ही रहा है। अब वो अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर अगले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
इसी वजह से आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में वो कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते है। जिससे टीम का सही संतुलन बने।
पंजाब ने अपने कप्तान केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जो लखनऊ फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अनकैप्ड बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था।
अग्रवाल और अर्शदीप दोनों ही काफी समय से टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर पंजाब को इस बार के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना होगा।
दक्षिण अफ्रीका के कई गेंदबाजों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको तीन ऐसे दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है जो पंजाब किंग्स के लिए सही रहेंगे।
3. तबरेज शम्सी
एक सफल टी20 टीम के पास विकेट लेने वाला रिस्ट स्पिनर होना जरूरी है। कुछ स्पिनर तबरेज शम्सी की तरह स्किलफुल और चालाक होते है। जो अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा पलट सकते है।
शम्सी टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजों की आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है और बीच के ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के लिए घातक हथियार रहे है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद के गेंदबाजों में से एक शम्सी जिस भी आईपीएल टीम में जाएंगे।
उस टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। रवि बिश्नोई के लखनऊ की टीम में शामिल होने की वजह से पंजाब को अब एक क्वॉलिटी वाले लेग स्पिनर की तलाश होगी। उनकी इस तलाश को शम्सी पूरा कर सकते है।
ऐसे में पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें टारगेट कर सकती है। शम्सी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं।
शम्सी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 9.05 के इकॉनमी से 3 विकेट लिए है।
2. मार्को जानसेन
तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था। इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
जानसेन भारत के ही खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अपना डेब्यू कर चुके हैं। लंबे कद के होने के कारण उनको गति के साथ-साथ उछाल भी प्राप्त होता है। जानसेन 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए पहले ही अपना आईपीएल डेब्यू कर चुके हैं।
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस बार आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में वो कई टीमों की रडार पर रहेंगे। पीबीकेएस के पास पहले से ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह मौजूद हैं।
यह देखते हुए कि जानसेन एक गेंदबाजी ऑलराउंडर है और निचलेक्रम में वह टीम के लिए रन भी बना सकते है। इसी वजह से पंजाब उन्हें खरीदने की जरूर सोचेगा।
उनके टीम में आने से तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। जानसेन ने 2021 के आईपीएल में सिर्फ 2 मैच खेले थे और 7.5 के इकॉनमी रेट की मदद से 2 ही विकेट हासिल किये थे।
1. कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा की गिनती इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। रबाडा पिछले कुछ सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। उन्होंने दिल्ली के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
रबाडा डेथ ओवरों में भी विकेट निकालने में माहिर है। उन्हें आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव प्राप्त है। दिल्ली ने उन्हें आईपीएल 2021 की मेगा नीलामी से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
ऐसे में वो मेगा नीलामी में भारी डिमांड में रहने वाले है। पंजाब के पास अभी पर्स में 72 करोड़ रुपये बचे हुए है। ऐसे में वो रबाडा को टारगेट कर सकते है।