जोहानसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की तारीफ सभी दिग्गज खिलाड़ी कर रहे हैं।
इस मामलें में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए शार्दुल को उनकेa इस बेहतरीन प्रदर्शन की बधाई दी।
शार्दुल ने भी दिग्गज खिलाड़ी द्वारा तारीफ किये जानें के बाद अपनी खुशी का इजहार किया और उनकी तारीफ को मनोबल बढ़ाने वाला बता दिया।
Congratulations to @imShard on picking up 7 wickets with his steady bowling and variations. Good support by the others.#SAvIND
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 4, 2022
शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से तहस-नहस कर दिया। इस मैच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।
उन्होंने 17.5 ओवर में 61 रन खर्चते हुए 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। शार्दुल की तारीफ करते हुए सचिन ने ट्विटर पर लिखा, “अपनी स्थिर गेंदबाजी और वैरिएशन के साथ 7 विकेट लेने के लिए शार्दुल को बधाई। दूसरे गेंदबाज से अच्छा समर्थन मिला।”
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिली तारीफ पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शार्दुल ने बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे से कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि खुद भगवान ने मेरे लिए ट्वीट किया है।
मुंबईकर होने के नाते मैं उनके साथ कुछ मैच खेल चुका हूँ। वो हमेशा से एक युवा खिलाड़ी के रूप में मेरा समर्थन करते हुए आये है और उनसे तारीफ सुनना हमेशा अच्छा रहता है, यह मनोबल बढ़ाने वाला होता है।
शार्दुल ठाकुर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी कर दिया।
इससे पहले यह उपलब्धि आर अश्विन के नाम दर्ज थी। जिन्होंने नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में 66 रन देते हुए 7 विकेट लिए थे।
गेंदबाजी कोच के साथ हुए बातचीत के दौरान शार्दुल से उनके लोकप्रिय निकनेम “लॉर्ड” के बारे में जब सवाल किया गया तो इस पर ऑलराउंडर ने स्पष्ट रूप से बताया कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें ये नाम किसने दिया।
शार्दुल ने कहा, “सच में नहीं जानता कि किसने मुझे लॉर्ड नाम दे दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुआ था, जब हम आईपीएल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा करके लौटे थे।
वह एक ऐसी सीरीज थी जिसमें मैंने एक ओवर में लगातार दो बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं से इस नाम की शुरुआत हुयी।”
यूट्यूब पर खेलनीति पॉडकास्ट पर चोपड़ा ने शार्दुल ठाकुर के बारे में कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
उनके पास ज्यादा गति नहीं है, लेकिन वह पुरानी गेंद से भी दोनों तरफ से स्विंग कराने में कामयाब हुए। वह निश्चित तौर पर मैन विथ गोल्डन आर्म है।
वह अच्छी तरह से सेट बल्लेबाजों को आउट करते हुए साझेदारी को तोड़ते है। यह सात विकेट लेना एक कठिन पिच पर बल्लेबाज द्वारा 150 रन की पारी के बराबर है।”