दिसंबर 2021 के बाद वर्ल्ड क्रिकेट के 3 महान खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया। जिसमें एक नाम भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का था, जो लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर ही चल रहे थे।
वहीं एक नाम साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। जबकि तीसरा नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर का है।
आज उन्होंने आखिरी बार वनडे नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेला। राष्ट्रगान के दौरान वह रोते दिखाई दिए।
A special farewell for a special player. Thank you @RossLTaylor ❤️ #NZvNED #ThanksRosco pic.twitter.com/6B6AFxfgiY
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 4, 2022
रॉस टेलर की गिनती न्यूजीलैंड के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों में की जाती है। जिन्होंने कई बार कीवी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उनके करियर की टॉप-5 पारियों के बारे में आपको बताएंगे।
1- 290 रन साल 2015, बनाम ऑस्ट्रेलिया
साल 2015 में न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी, जहां पर सीरीज का दूसरा मैच वाका स्टेडियम में खेला जाना था। इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए अपनी पहली पारी में 559 रन बना दिए।
जिसके चलते न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव साफतौर पर देखने को मिल रहा था। 87 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड टीम को रॉस टेलर और केन विलियमसन का सहारा मिला।
टेलर ने उस मैच में 374 गेंद में 290 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 624 रन का स्कोर बनाया और बाद में यह मैच ड्रॉ हो गया था।
2- नाबाद 181 रन साल 2018, बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम साल 2018 में न्यूजीलैंड के दौरे पर थी, जिसमें वह वनडे सीरीज का चौथा मैच डुनेडिन के मैदान पर खेल रही थी।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के शतकों की मदद से 335 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 2 के स्कोर पर अपने दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों को गंवा दिया था। जिसके बाद रॉस टेलर ने एक छोर से पारी को संभालते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया।
टेलर ने 147 गेंदों में 181 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।
3- 217 रन नाबाद साल 2013, बनाम वेस्टइंडीज
साल 2013 में वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी, जिसमें उसे सीरीज का पहला टेस्ट मैच डुनेडिन के मैदान में खेलना था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला अपनाया।
जिसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट खोकर 609 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी।
रॉस टेलर ने पहली पारी में 319 गेंद खेलते हुए नाबाद 217 रन की शानदार पारी खेली। होनी इस पारी में उन्होंने 23 चौके लगाए थे। हालांकि बाद में यह मैच ड्रा हो गया था।
4- 131 रन नाबाद साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप बनाम पाकिस्तान
साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान ने संयुक्त तौर पर मिलकर किया था। जिसमें पाकिस्तानी टीम ने अपने घरेलू मुकाबले श्रीलंका के मैदान में खेले थे।
इसी में उनका मैच न्यूजीलैंड के साथ पल्लेकेले के मैदान पर था। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना दिए।
कीवी टीम का स्कोर यहां तक पहुंचाने में रॉस टेलर के बल्ले ने सबसे बड़ी भूमिका अदा की थी। जिसमें उन्होंने 124 गेंदों में शानदार 131 रनों की पारी थी। वहीं बाद में न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच को 110 रनों से अपने नाम किया था।
5- 33 गेंद में नाबाद 81 रन आईपीएल 2009 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
रॉस टेलर के बल्ले का दम सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं बल्कि आईपीएल में भी देखने को मिला है। जिसमें साल 2009 के आईपीएल सीजन के दौरान वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे।
टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सेंचुरियन के मैदान पर था। इस मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना दिए थे।
बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 74 के स्कोर पर अपने 3 अहम विकेट खो चुकी थी। फिर रॉस टेलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को 19.2 ओवरों में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
टेलर ने उस मैच में 33 गेंद में नाबाद 81 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए थे।