आईपीएल 2022 का 53वां मैच केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन से हरा दिया।
इस मैच में लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन कृष्णप्पा गौतम की जगह आवेश खान को खिलाया। वहीं कोलकाता की टीम ने चोटिल उमेश यादव की जगह हर्षित राणा को खिलाया।
इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि लखनऊ के कप्तान राहुल बिना गेंद खेले श्रेयस की थ्रो पर रन आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये दीपक हुड्डा के साथ क्विंटन डी कॉक के साथ दूसरे विकेट के लिए तेजी से 71 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को सुनील नरेन ने डी कॉक को आउट करते हुए तोड़ा।
डी कॉक ने 29 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये क्रुणाल पांड्या के साथ हुड्डा ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी निभाई।
इस साझेदारी को आंद्रे रसेल ने हुड्डा को आउट करते हुए तोड़ा। हुड्डा ने 27 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये आयुष बदोनी के साथ क्रुणाल ने चौथे विकेट के लिए 15 रन ही जोड़ पाए।
इसके बाद क्रुणाल 27 गेंद में 2 चौको की मदद से 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्कस स्टोइनिस ने आयुष के साथ तेजी से 38 रन जोड़े।
इस साझेदारी को शिवम मावी ने स्टोइनिस को आउट करते हुए तोड़ा। इससे पहले स्टोइनिस उनके ओवर में 3 छक्के लगातार जड़ दिए थे। ये पारी का 19वां ओवर था। स्टोइनिस ने 14 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये जेसन होल्डर ने भी मावी की बची हुई दो गेंदों में 2 छक्के जड़ दिए। मावी के उस ओवर में 30 रन आये। वहीं वो पारी का आखिरी ओवर करने आये टिम साउथी के ओवर में 4 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए।
अंत में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन ही बना पायी। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसेल ने लिए।
उन्होंने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं टिम साउथी, शिवम मावी और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला। लखनऊ के दो खिलाड़ी रन आउट हुए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बाबा इंद्रजीत पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बिना खाता खोले मोहसिन खान की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर 9 गेंद में 6 रन बनाकर दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर आउट हो गए। श्रेयस के आउट होने के कुछ देर बाद ही फिंच 14 गेंद में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के कुछ देर बाद नीतीश राणा भी 11 गेंद में 2 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद 5वें विकेट के लिए रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने 44 रन जोड़े।
इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने रिंकू को आउट करते हुए तोड़ा। रिंकू ने 10 गेंद में 6 रन बनाये। इसके कुछ देर बाद रसेल भी आवेश खान की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। उन्होंने 19 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अनुकूल रॉय बिना खाते खोले आवेश की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। वहीं थोड़ी देर बाद सुनील नरेन 12 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर आउट हो गए।
होल्डर ने अगली ही गेंद पर साउथी को शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। कोलकाता का आखिरी विकेट हर्षित राणा के रूप में गिरा वो 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। कोलकाता की टीम 14.3 ओवरों में 101 रन पर सिमट गयी।
गुजरात की तरफ से आवेश और होल्डर ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला। कोलकाता की हार का मुख्य कारण लगातार अंतराल पर विकेट खोना रहा है।