आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और उनकी टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
संजू ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच खेले है और 153.61 के स्ट्राइक रेट की मदद से 298 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं राजस्थान की बात की जाए तो उन्होंने 10 मैच खेले है जिनमें से टीम को 6 में जीत और 4 में हार झेलनी पड़ी है। टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है।
वहीं अब राजस्थान के कप्तान संजू ने गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस में भारतीय टीम में अपने सलेक्शन को लेकर खुलासा किया है।
उन्होंने कहा, “मैंने भारत के लिए अपना डेब्यू 19-20 साल की उम्र में किया था, उसके बाद मेरा अगला सलेक्शन जब हुआ तब मैं 25 साल का हो गया था। उस बीच मुझे केरल की टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था।”
संजू सैमसन ने कहा, “कभी-कभी आपको लगने लगता है कि क्या हो रहा है। मैं जब पांच साल खेला, मैं हर बार आउट हो रहा था। एक बार मेरा दिमाग इतना खराब हो गया कि मैंने बल्ला फेंक के मार और चला गया।
मैं सीसीआई स्टेडियम में था, मैंने बोला मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं और मैं जा रहा हूं घर। मैं मरीन ड्राइव पर बैठा रहा।”
हालांकि उन्होंने कहा की मुझे बाद में बड़ा दुख हुआ, क्योंकि बैट बढ़िया था और वो टूट चुका था अब जब उस बारे में सोचता हूं तो मुझे काफी हंसी आ जाती हैं।
मुश्किल वक्त में लगातार खुद को बैक करना काफी मुश्किल रहता है, लेकिन जब आप अनुभवी हो जाते हैं तब आप चीजें समझने लगते है।”
संजू सैमसन ने आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने उस दौरान उन्हें राहुल द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला।
द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनके साथ बल्लेबाजी करूँगा।
उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राहुल द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी कर पाउँगा। अपने पहले मैच में मैं पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरा था और राहुल सर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे।
मैं जानता था कि मुझे हिट करने के लिए भेजा गया है इसलिए मैंने पहली गेंद पर चौका जड़ा। राहुल सर मेरे पास आकर बोले, ‘संजू अपना समय लो। कुछ गेंदें खेल लो और फिर देखते हैं कि तुम क्या कर सकते हो।’ मैंने ‘हां सर’ कह दिया।
अगली गेंद बाउंसर आयी और मैंने पुल शॉट खेलते हुए गेंद को चौके के लिए भेज दिया। राहुल सर ने आकर कहा, ऐसे ही खेलते रहिये।
संजू के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 121.68 के स्ट्राइक रेट की मदद से 174 रन बनाये है। वहीं उन्होंने भारत के लिए एक वनडे मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 46 रन की पारी खेली है।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 131 मैच खेले है और 135.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3366 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो वो अब अपना अगला मैच 7 मई को मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम के साथ खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान
हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल , संदीप शर्मा, अथर्व ताएदे, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), बलतेज सिंह, रितिक चटर्जी, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़।