आईपीएल 2022 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स ने 54 रन के अंतर से हरा दिया। ये पंजाब की 3 मैचों में दूसरी जीत है वहीं चेन्नई अभी अपने तीनों मैच हार चुकी हैं।
इस मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये।
उन्होंने रॉबिन उथप्पा को 13 रन के निजी स्कोर पर और मोईन अली को खाता भी नहीं खोलने दिया।
इसी के साथ वैभव पंजाब किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे है।
वैभव अरोड़ा का जन्म 14 दिसम्बर 1997 को अंबाला में हुआ था। उनके पिता गोपाल अरोड़ा दूध बेचने का काम किया करते है। उनकी अंबाला में एक डेयरी।
वैभव को बचपन से ही स्पोर्ट्स का शौक था। शुरुआत में वैभव क्रिकेट के साथ स्केटिंग भी करते थे लेकिन अंत में उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाना उचित समझा।
वो घेरलू क्रिकेट हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते है।वैभव को साल 2019 में हिमाचल की तरफ से रणजी क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया था।
उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 9 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसी प्रदर्शन के कारण उनका चयन 2020-21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हो गया था।
उन्होंने 10 जनवरी 2021 को हुए अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच खेलकर 10 विकेट अपने नाम किये थे।
उनके इसी प्रदर्शन के कारण उन्होंने आईपीएल 2021 में 20 लाख में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ लिया था। इसके बाद इस साल फरवरी में हुई मेगा नीलामी में उन्हें पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ में खरीद था।
इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 20.76 की औसत के साथ 30 विकेट चटकाए है। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए में 5 मैच खेले है और 8 विकेट अपने खाते में जोड़े है।
वहीं उनके टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 12 मैच खेले है और 6.96 के इकॉनमी रेट के साथ 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।