रजत पाटीदार ने बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर में आरसीबी की तरफ से अपना आईपीएल का पहला शतक लगाया।
आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया। रजत पाटीदार 54 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए
पाटीदार ने 18वें ओवर में मोहसिन खान की गेंद पर छक्का लगाकर टी20 में अपना पहला तीन अंकों का आंकड़ा पार किया।
पाटीदार रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या पर जमकर बरसे थे। उन्होंने बिश्नोई के आखिरी ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों के साथ 26 रन बनाए।
उन्हें इसी ओवर में 72 के स्कोर पर जीवनदान मिलआ जब बिश्नोई की गेंद पर दीपक हुड्डा ने डीप मिडविकेट पर एक आसान सा मौका छोड़ा।
इससे पहले, पाटीदार ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या पर धावा बोला, जिसमें उन्होंने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के बाकी बचे मैचों के लिए चोटिल लवनीथ सिसोदिया की जगह पाटीदार को लिया था।
इससे पहले वह आईपीएल में आरसीबी के लिए 4 मैच खेल चुके थे लेकिन 2022 सीजन में उन्हें आरसीबी ने खरीदा नहीं था और वह अनसोल्ड रहे।
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पाटीदार पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स सेट-अप का हिस्सा थे, जिसे नीलामी में उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपये में खरीदा गया था।
उन्होंने चार मैच खेले, जहां उन्होंने 17.75 के औसत और 114.52 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए। जाहिर है इसलिए उनको रिटेन नहीं किया गया।
पाटीदार ने शुरू में विराट कोहली के साथ पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद 66 रनों की साझेदारी की थी। विराट कोहली 24 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए।
ग्लेन मैक्सवेल भी जल्दी चलते बने।इससे पहले फाफ डू प्लेसिस खाता भी नहीं खोल पाए थे। महिपाल लोमरर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह 9 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए।
पाटीदार एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने शुरू से ही अच्छे शॉट लगाए और कभी भी संघर्ष करते नजर नहीं आए।
दिनेश कार्तिक ने भी शुरू की 10-12 गेंदो में काफी संघर्ष किया था। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ काफी शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन कभी भी सफल नहीं हो पाए।
जब स्पिनरों के ओवर खत्म हुए तब जाकर कार्तिक लय में दिखे। उन्होंने 23 गेंदों पर 37 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे।
उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने अंतिम 5 ओवरों में 84 रन जोड़े जो काफी ज्यादा है।