आईपीएल 2022 का 57वां मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था।
इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से हार का स्वाद चखा दिया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इस मैच में गुजरात की तरफ से डेब्यू करने वाले स्पिनर आर साई किशोर ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 2 ओवर में 7 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये।
गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 3 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। आज उन्होंने जिस तरह का शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है उस हिसाब से उन्हें आगे मौका मिलना तय है।
आर साई किशोर 6 नवंबर 1996 को चेन्नई, तमिलनाडु में पैदा हुए थे। उन्होंने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में 12 मार्च 2017 को तमिलनाडु के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी।
साई किशोर ने तब से लेकर अभी तक 33 लिस्ट ए मैच खेले है और 23.50 की औसत से 54 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 26 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
उन्होंने 14 अक्टूबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से त्रिपुरा के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास में अपना डेब्यू किया था।
इस स्पिन गेंदबाज ने अभी तक 20 मैच खेले है और 27.11 की औसत के साथ 59 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
साई किशोर ने 8 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी20 लीग में तमिलनाडु के लिए अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी। इस गेंदबाज ने तब से लेकर अभी तक 38 टी20 मैच खेले है और 5.46 के बेहतरीन इकॉनमी रेट की मदद से 43 विकेट लिए है।
वह 2018-19 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने छह मैच खेले थे और 22 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
2020 की आईपीएल नीलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। वो 2021 में भी चेन्नई टीम का हिस्सा थे लेकिन इन दोनों सीजन में ही वो अपना डेब्यू करने में नाकाम रहे थे।
साई किशोर को जब चेन्नई ने पहली बार अपनी टीम में शामिल किया था तब उन्होंने कहा था कि, “हां, मैं उम्मीद कर रहा था कि नीलामी के दौरान कोई टीम मुझे अपने साथ जोड़ लेगी और मुझे वास्तव में खुशी है कि सीएसके ने मुझे अपनी टीम में शामिल किया।
यह एक खास पल है क्योंकि बचपन में मैं जिस टीम के लिए चीयर करता रहा हूं और उसी टीम का हिस्सा बन गया हूँ तो बहुत खास लग रहा है।” हालांकि वो चेन्नई के लिए अपना डेब्यू नहीं किया।
जून 2021 में, उन्हें भारत के श्रीलंका दौरे के लिए पांच नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में उन्हें शामिल किया गया था।
हालांकि भारतीय टीम में कुछ केस आने के बाद उन्हें दौरे के अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भारत की मुख्य टीम में शामिल किया गया था।
जनवरी 2022 में, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में दो स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में शामिल किया गया था।
क्रिकेट खेलने के साथ किशोर ने चेन्नई के विवेकानंद कॉलेज से ग्रेजुएशन में बीसीए की डिग्री अपने नाम की थी। इसके बाद उन्होंने एमबीए की भी डिग्री हासिल की है।
गुजरात टाइटंस अब अपना अगला मैच 15 मई को एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी।
गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड: शुभमन गिल, रहमानुल्ला गुरबाज* (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, डोमिनिक ड्रेक्स, राशिद खान
मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन।
रहमानुल्ला गुरबाज ने जेसन रॉय की जगह ली, जिन्होंने बायो बबल की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था।