आईपीएल 2022 के 66वें मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मैच में 2 रन से हरा दिया।
लखनऊ से मिली हार के साथ ही कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की बची थोड़ी उम्मीदों को खत्म कर दिया है। अब वो अगले साल अच्छे से तैयारी करके वापस लौटेंगी।
इस मैच में कोलकाता की तरफ से अभिजीत तोमर ने अपना डेब्यू किया। हालांकि वो अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और 7 गेंद में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर तेज गेंदबाज मोहसिन खान की गेंद पर आउट हो गए।
कोलकाता ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 40 लाख में किया शामिल
केकेआर ने उन्हें 40 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। अभिजीत का जन्म 14 मार्च 1995 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था।
अभिजीत के पिता पीएस तोमर जज की पोस्ट से रिटायर हो चुके हैं जबकि उनकी माँ रेनू तोमर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जयपुर शाखा में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। वहीं उनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम प्रणव तोमर है।
जयपुर यूनिवर्सिटी से कर रहे एलएलबी
इसके अलावा दाएं हाथ का यह बल्लेबाज जयपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी भी कर रहे हैं। अभिजीत ने राजस्थान की तरफ से अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 भी खेला है।
उन्होंने 8 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी20 लीग में राजस्थान के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 5 टी20 मैच खेले है और 13.00 की औसत से मात्र 65 रन बनाये है।
उन्होंने 1 अक्टूबर 2018 को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी।
8 दिसंबर 2021 को, 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही दिन तोमर ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा था। अभिजीत ने उस मैच में 104 रन की पारी खेली थी।
अभिजीत ने तब से लेकर अभी तक 9 लिस्ट ए मैच खेले है और 389 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो एक शतक और 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो आईपीएल 2022 में उनका सफर खत्म हो गया है। उन्होंने लीग स्टेज के अपने 14 मैच में से 6 जीते है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने लीग स्टेज के अपने 14 मैच में से 9 जीते है और 5 में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है।
आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर
मार्क वुड (नाम लिया वापस), आवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुशमंत चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स।