आईपीएल 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को से हरा दिया। ये कोलकाता की इस सीजन में 5वीं हार है। कोलकाता ने अभी तक 9 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 6 में हार मिली है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने 8 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में कोलकाता की तरफ से डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने अच्छी गेंदबाजी की।
इस युवा तेज गेंदबाज ने 3 ओवर में 24 रन देते हुए मिचेल मार्श को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पायी।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के क्रिकेटर हर्षित राणा को रसिख सलाम के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। सलाम ने केकेआर के लिए 2 मैच खेले थे और पीठ के निचले हिस्से में चोट के चलते बाहर हो गए है।
दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को केकेआर में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है। हर्षित राणा के क्रिकेट का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है।
2012 में वे दिल्ली की अंडर-14 और अंडर-16 टीम में जगह नहीं बना बना पाए थे क्योंकि उन्हें बैक इंजरी हो गयी थी। ऐसे में चोट से उबरने के लिए वे रिहैब करने के लिए रोजाना घर से 42 किमी दूर गुरुग्राम जाया करते थे।
हर्षित अपने क्रिकेट क्रिकेट करियर को लेकर पहले कोच श्रेवंते सर की खूब तारीफ करते हैं। 2021 में उन्होंने क्लब मैच में 7 विकेट लिए। वहीं इसके बाद एक अन्य मैच में उन्होंने 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
क्लब क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें दिल्ली की अंडर-25 टीम में शामिल किया गया। इसके बाद वे रणजी ट्रॉफी के लिए कैंप में भी शामिल हुए जहां उनकी मुलाकात नीतीश राणा से हुई। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की गेंदबाजी की तारीफ की।
हर्षित ने हरियाणा के खिलाफ 5 अप्रैल को ही मैच खेला था इससे पहले उत्तराखंड के खिलाफ 29 मार्च को खेले गए मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। दिल्ली ने वो मैच 46 रन से जीत लिया था कर्नाटक के खिलाफ भी हर्षित को एक विकेट मिला था।
हर्षित की केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर से भी बातचीत हुई और उन्होंने टीम के ट्रायल में भी हिस्सा लिया था लेकिन ऑक्शन में उन्हें चुना नहीं गया था। हर्षित आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज थे।
वहीं रसिक सलाम डार को की बात की जाए तो वो जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर है और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। उन्हें 2022 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उनके20 लाख रुपये बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था।
हर्षित के अलावा इस मैच में कोलकता के लिए बाबा इंद्रजीत ने भी आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। हालांकि वो अपने पहले मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए और पहले मैच में मात्र 6 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए।
बाबा को भी कोलकाता ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था। तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
इंद्रजीत ने तमिलनाडु के लिए अभी तक 56 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 53.35 के बेहतरीन औसत के साथ 3788 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 13 अर्धशतक लगाए है।
वहीं उनके लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 41 मैच खेले है और 44.38 की औसत के साथ 1154 रन बनाये है। इस दौरान वो 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
वहीं उन्होंने तमिलनाडु के लिए अभी तक 20 टी20 मैच खेले है और 104.59 के स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाये है। इस दौरान उनका हाई स्कोर 46 रन रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की बात की जाए तो उनका अगला मैच 2 मई को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है।
आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर(कप्तान)आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन (विककीपर), अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह
अनुकुल रॉय, रसिख डार (चोट के कारण बाहर), चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स (नाम लिया वापस), रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव।