आईपीएल 2022 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कोलकाता वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकूल रॉय को और हर्षित राणा की जगह शिवम मावी को खिलाया।
इसमे से ऑलराउंडर अनुकूल ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देते हुए करुण नायर का विकेट अपने नाम किया।
दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने 4 में से 2 ओवर में पावरप्ले में डाले थे। इसके अलावा उन्होंने अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन किया। हालांकि इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया।
झारखंड के इस ऑलराउंडर को कोलकाता ने इस साल हुई मेगा नीलामी में अपने साथ 20 लाख रुपये में जोड़ लिया था। इससे पहले वो 2017 से लेकर 2021 तक वो मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे थे।
इस दौरान सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिल पाया। उस मैच में भी उन्होंने एक विकेट चटकाया था। यह मैच उन्होंने 2019 में खेला था। हालांकि वो एक्स्ट्रा फील्डर के तौर पर काफी बार मैदान पर दिखाई दिए थे।
इस दौरान उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश किया था। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने कोलकाता की तरफ से आरआर के खिलाफ करके दिखाया है फ्रेंचाइजी उन्हें आगे भी मौका देगी।
स्पिन ऑलराउंडर अनुकूल रॉय 30 नवंबर 1998 को झारखंड राज्य के सरायकेला खरसावां में पैदा हुए थे। उनका निकनेम “समस्तीपुर का रवींद्र जडेजा” है।
उन्होंने 8 फरवरी 2018 को 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की। तब से लेकर अब तक वो 32 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 4.80 के इकॉनमी रेट के साथ 34 विकेट दर्ज है।
वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 28.95 की औसत के साथ 695 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। उनका हाईएस्ट स्कोर 96* रन है।
अनुकूल ने 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत को जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच खेले और 3.84 के बेहतरीन इकॉनमी रेट की मदद से 14 विकेट अपने नाम किये।
इस वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पपुआ न्यू गुएना के खिलाफ आया था। उस मैच में उन्होंने 14 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। भारत ने वो मैच 10 विकेट से जीत लिया था।
उन्होंने 1 नवंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। वह टूर्नामेंट में झारखंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने नौ मैचों में 30 विकेट लिए थे।
इस ऑलराउंडर ने तब से लेकर 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 23.80 की औसत के साथ 50 विकेट लिए है। वहीं बल्ले से उन्होंने 28.03 की औसत के साथ 729 रन बनाये है। इस दौरान वो 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
उन्होंने 21 फरवरी 2019 को 2018–19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 32 मैच खेले है और 7.09 के इकॉनमी रेट से 20 विकेट चटकाए है।
वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 141.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 304 रन अपने नाम किये है। हालांकि वो अभी तक इस फॉर्मेट में कोई शतक और अर्धशतक नहीं लगा पाए है। उनका हाईएस्ट स्कोर 47* है।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 10 मैच खेले है और जिनमें से टीम को 4 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अब अपना अगला मैच 7 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।