अभिनव मनोहर सदरंगानी उन युवा खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दौरान जिनका बेस प्राइस 20 लाख था। हालांकि मेगा नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल के बीच फाइट देखने को मिली।
हालांकि गुजरात टाइटन्स उन्हें 2.6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
सदरंगानी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के सीजन में अपने राज्य कर्नाटक के लिए टी20 में डेब्यू किया और उन्होंने इस दौरान शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार मैचों में 54 की औसत से 162 रन अपने नाम किये। इस खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में नाबाद 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
इसी बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वो फ्रेंचाइजी की नजरों में आये और गुजरात ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।
सदरंगानी निश्चित रूप से डोमेस्टिक क्रिकेट में जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसे देखकर लगता है कि वो दबाव को संभाल सकते हैं और वह मिडिल आर्डर के बल्लेबाज की भूमिका में फिट होते है, ऐसे खिलाड़ी की आईपीएल में काफी डिमांड रहती है।
उन्होंने कर्नाटक के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ 37 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी खेलकर दिखाई। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए थे।
वह 2015 में कर्नाटक प्रीमियर लीग में बीजापुर बुल्स के लिए खेल चुके हैं और यह आईपीएल में उनका पहला सीजन होगा।
डोमेस्टिक क्रिकेट के कई नए खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। चेतन सकारिया उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने डेब्यू सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई थी।
अभिनव ने आज लखनऊ के खिलाफ 7 गेंद में 3 चौके की मदद से 15 रन की पारी खेली और राहुल तेवतिया (40*) के साथ टीम को 5 विकेट से जीत दिलवाई।
आईपीएल में हमेशा दबाव से निपटने की एक अलग वैल्यू रहती है और सदरंगानी का आईपीएल 2022 के सीजन में एक बड़ा टेस्ट होगा।
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाये।
उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 55 रन दीपक हुड्डा ने बनाये। वहीं युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने 54 रन की पारी खेली।
गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। शमी को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 40 रन राहुल तेवतिया ने बनाये। वहीं मिलर ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली।
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने लिया।