आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून के महीने में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। क्रिकेट इतिहास में पहली बार फैंस यूएसए की टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखेंगे।
चूंकि वो और वेस्टइंडीज होस्ट कर रहे है इसी वजह से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी हैं।
वहीं अमेरिकी टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। हाल ही में, यूएसए क्रिकेट ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
तो आज हम आपको उन 6 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम की तरफ से भारत के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1. उन्मुक्त चंद
लिस्ट में मौजूद सबसे बड़ा नाम उन्मुक्त चंद का है। उन्मुक्त चंद ने अपनी कप्तानी में 2012 में भारत को अंडर-19 का वर्ल्ड कप जितवाया था। वो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।
उन्मुक्त के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 21 मैच खेले है और 100.0 के स्ट्राइक रेट की मदद से 300 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।
2. सनी सोहल
सनी सोहल पहले ही भारत से अमेरिका आ चुके हैं। डेक्कन चार्जर्स का यह पूर्व सलामी बल्लेबाज अमेरिका को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रिप्रेजेंट कर चुका हैं।
सनी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 22 मैच खेले है और 126.03 के स्ट्राइक रेट की मदद से 368 रन बनाये है। इस दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। उनका आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 62 रन है।
3. सिद्धार्थ त्रिवेदी
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी ने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका का रुख किया है। त्रिवेदी के पास घेरलू क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है।
त्रिवेदी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 76 मैच खेले है और 7.59 के इकॉनमी रेट की मदद से 65 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
4. बिपुल शर्मा
बिपुल शर्मा आईपीएल 2016 का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य थे। लेकिन अब उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और यूएसए शिफ्ट हो गए हैं। ऐसे में वो यूएसए की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
यह स्पिनर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और सनराइजर्स हैदराबाद खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में 33 मैच खेले है और 8.06 के इकॉनमी रेट से 17 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
5. सौरभ नेत्रवलकर
सौरभ नेत्रवलकर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2010 में केएल राहुल के साथ भारत के लिए खेले थे। नेत्रवलकर अब अमेरिकी क्रिकेट टीम के मुख्य ऑलराउंडर की भूमिका के तौर पर खेल हैं।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अमेरिका के लिए अभी तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.49 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
6. करण विरदिया
इस लिस्ट में शामिल होने वाले एक और पूर्व भारत अंडर-19 खिलाड़ी करण विरदिया हैं। उन्हें 2013 में उम्र धोखाधड़ी का दोषी पाया गया था। उसके बाद, वह अमेरिका चले गए और वहां अपना क्रिकेट फिर से शुरू कर दिया।