टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का ज्यादा दबदबा रहता है। इस फॉर्मेट में दर्शकों को कम समय में ज्यादा चौको-छक्कों की बारिश देखने को मिलती हैं जिससे उनका काफी मनोरंजन होता है।
वहीं कुछ ऐसे भी गेंदबाज देखने को मिले है जो इस फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है। घातक यॉर्कर से लेकर बाउंसर तक गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।
यॉर्कर्स हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए एक विशेष हथियार रही है। अगर यॉर्कर सही ठिकाने पर गिर जाए तो विकेट मिलने के चांसेस ज्यादा रहते है।
तो आज हम आपको उन टॉप 4 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा यॉर्कर डाली है।
1. लसिथ मलिंगा- 2013 में 83 यॉर्कर
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज के लिए यह सीजन बहुत शानदार था क्योंकि उन्होंने उस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 17 मैचों में 7.16 के इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट लिए थे।
मलिंगा ने उस सीजन में 83 यॉर्कर डाले थे। इसका मतलब यह है कि वो प्रति मैच औसतन 5 यॉर्कर डाल रहे थे। 4 ओवर के कोटे में यदि आप 4 या 5 यॉर्कर फेंक रहे हैं, तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि आप बल्लेबाजों को डरा देंगे।
मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 122 मैच खेले है और 7.14 के इकॉनमी रेट की मदद से 170 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। मलिंगा 2008 से लेकर 2019 तक मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले थे।
2. टी नटराजन- 2020 में 76 यॉर्कर
2020 का सीजन इस तेज गेंदबाज के लिए काफी शानदार था क्योंकि उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने आईपीएल 2020 में 76 यॉर्कर फेंकी।
उस सीजन में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैच खेले और 8.02 की इकॉनमी रेट से 16 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाब हुए है। वहीं 2021 में वो चोट के कारण सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए थे। इन मैचों में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
वहीं 2021 में वो हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले है और 8.42 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट लिए है।
3. लसिथ मलिंगा- 2011 में 64 यॉर्कर
इस लिस्ट में एक बार और यॉर्कर किंग नाम से मशहूर मलिंगा अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। मलिंगा ने 2011 में एक बार फिर अपनी यॉर्कर्स का कहर बरपाया। उन्होंने 2011 में 64 यॉर्कर गेंद फेंकी।
2011 में उन्होंने 16 मैच खेले थे और 5.95 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 28 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट लेना था।
4. ड्वेन ब्रावो- 2016 में 64 यॉर्कर
इस समय ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर है। उन्होने 2022 के सीजन में ज्यादा विकेट लेने वाले मलिंगा(170) को पीछे छोड़ा है।
ऑलराउंडर ब्रावो हमेशा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे है। हालांकि 2016 और 2017 में जब चेन्नई पर 2 साल का बैन लगा तो वो सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस की टीम में शामिल हो गए।
2016 में ब्रावो ने 15 मैच खेले और 8.82 के इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट लिए। इस सीजन में उन्होंने 64 यॉर्कर डाली। वहीं इस ऑलराउंडर ने बल्ले से 13 पारियों में केवल 99 रन ही बनाये।